टमाटर, मिर्च के पौधे हो रहे हैं खराब या कम आ रहा है फल तो डालें यह फ्री का कीटनाशक।
सब्जियों के पौधों की पत्तियां जब मुड़ने लगती है या इसमें कीट लग जाता है या फल कम आता है इसे किसानों को भारी नुकसान भी होता है जो लोग अपने घर पर सब्जी लगाते हैं उन्हें हरी-हरी सब्जी खाने को मिले उन्हें भी सब्जियां कम प्राप्त होती है लेकिन इन दिक्कतों के लिए आप घर पर ही घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।
फ्री में घर पर ही बनाए कीटनाशक।
पोधौ के लिए कीटनाशक बनाने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें सबसे पहले आपको लहसुन की दो कली लेनी है नीम की एक मुट्ठी पत्तियां लेनी है यहां पर आप ताजा नीम की पत्ती भी ले सकते हैं अगर पति आपके पास नहीं है तो नीम का तेल ले सकते हैं इन दोनों चीजों को अच्छे से पीसकर एक कप पानी में मिला लीजिए फिर इसे छान ले इसमें आपको एक गिलास छाछ यानी लस्सी मिलानी है छाछ 3 से 4 दिन पुराना होगा तो बहुत अच्छा रहेगा इस मिश्रण में फिर आपको 300ML पानी डालकर अच्छे से मिलाना है फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भर ले।
इस स्प्रे को आप सब्जियों के पौधों में छिड़क सकते हैं पतियां मुड़ी हो चाहे कीट लगे हो तो वह भी मर जाएंगे फल भी अधिक प्राप्त होंगे यह कीटनाशक सुबह या शाम के समय डाले यह कीटनाशक एक से दो बार इसका इस्तेमाल 15 दिन के अंतराल में अवश्य करें।