हरियाणा में एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा शुरू,एक्सप्रेसवे की पंजाब में रफ्तार धीमी, भूमि अधिकरण का काम भी नहीं हुआ पूरा जानिए क्यों।

भारत में प्रोजेक्ट के माध्यम बन रहे दिल्ली - कटरा एक्सप्रेसवे की रफ्तार पंजाब में काफी धीमी चल रही है वहीं पंजाब में अभी तक भूमि अधिग्रहण का काम भी पूरा नहीं हो पाया है हरियाणा में एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा शुरू कर दिया है अमृतसर जिले में अभी 70 फीसदी काम बाकी है वही तरनतारन में 47% भूमि अधिग्रहण हो पाया है बठिंडा में अमृतसर - जामनगर हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान किसानों और पुलिस के बीच जोरदार टकराव हुआ है अमृतसर में प्रशासन और किसान आमने-सामने आ चुके हैं इससे पहले जब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियरों कर्मचारियों पर हमले हुए थे तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब में NHAI के प्रोजेक्ट रद्द करने के लिए कहा था अब एक बार फिर किसानों पर शासन के बीच टकराव के कारण एक्सप्रेसवे का काम धीमा चल रहा है ।
दिल्ली -अमृतसर- जम्मू -कटरा एक्सप्रेसवे का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है यह एक्सप्रेसवे पंजाब के साथ जालंधर से भी होकर निकलेगा इसके रोड के तहत जालंधर के वडाला चौक से 15 किलोमीटर दूर कंगन साबू गांव से एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा नकोदर कि तरह मुड़कर गाइदवाल साहब की ओर निकाला जाएगा और दूसरा हिस्सा गांव रामपुर ललिया से होकर कपूरथला रोड की तरफ निकाला जाएगा यह करतारपुर को क्रॉस कर रहा है इस हाइवे के मास्टर प्लान के तहत एक तरह यह कपूरथला और दूसरी तरह फगवाड़ा से जोड़ने जा रहा है इस प्रोजेक्ट के कार्य के गति की बात करें तो काम साबू गांव के जिन-जिन खेतों में हाईवे निकलेगा वहां पर काम शुरू किया जा चुका है इस प्रोजेक्ट के माध्यम बनने वाले एक्सप्रेस पर से लोग 2:30 में जम्मू पहुंच जाएंगे जब केस मामले में हो रहे थे के चलते जालंधर से जम्मू पहुंचने में 6:30 घंटे लग रहे हैं।
पंजाब में भूमि अधिग्रहण का काम भी नहीं हुआ पूरा।
पंजाब में जमीन अधिकरण को लेकर आ रही लगातार अड़चले के कारण प्रोजेक्ट अभी तक पूरा नहीं हुआ है लुधियाना के 24 गांव में 38.94 किलोमीटर की इलाके से यह प्रोजेक्ट निकल रहा है इसमें भी जमीन अधिग्रहण को लेकर काफी कठिनाई आई लेकिन अब अधिकरण का काम पूरा कर दिया गया है और इस पर निर्माण कार्य चल रहा है यह प्रोजेक्ट 2022 में शुरू किया गया था लुधियाना जिले में 22 किलोमीटर की पैकेज में 2023 को कंपनी को ठेका दिया गया था लेकिन जमीन अधिग्रहण में होने से कंपनी का काम पूरा नहीं हुआ अब कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए मना कर दिया है इसके अध्यक्ष एक दूसरे पैकेज में 16.9 किलोमीटर के एरिया में इस प्रोजेक्ट का काम 60 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है कहां जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट कल 39,000 करोड़ का है इसमें 21 पैकेज के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं इसमें 14 फ्लावर, 14 रेलवे एवर ब्रिज, 31 इंटरसेक्शन बनाए जाएंगे यह प्रोजेक्ट कुल 670 किलोमीटर लंबा होगा ट्रैफिक एक्सपर्ट राहुल वर्मा का कहना है कि लुधियाना जिले में जमीन अधिग्रहण के कारण है इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है उन्होंने बताया है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने से पंजाबियों को काफी राहत मिलेगी उन्होंनेकहा है कि पंजाब में जमीन अधिग्रहण की समस्या अधिक है लुधियाना हाईवे प्रोजेक्ट भी अधिकरण में दिक्कतों के कारण अटका हुआ है पंजाब में दिल्ली अमृतसर - कटरा एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के लिए मार्च 2026 तक का इंतजार करना पड़ेगा किसानों का मुआवजे को लेकर सरकार के साथ विवाद अभी जारी है किसान अपनी भूमि का कब्जा हाईवे के लिए सरकार को नही दे रहें है अमृतसर जिले के हाडिन हाईवे का काम पूरी तरह है पिछले 7 महीने से रुका हुआ है।