OpsBreaking

हरियाणा में 2 दिन तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट। चंडीगढ़ समेत पांच जिलों में चेतावनी।
 

हरियाणा में 2 दिन तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट। चंडीगढ़ समेत पांच जिलों में चेतावनी।
 
 
Thunderstorm and rain alert in Haryana for 2 days

हरियाणा से रूठा हुआ मानसून एक बार फिर अपना रूप दिखाने को तैयार हुआ है मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 48 घंटे बाद मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है राजस्थान में बना रहे दबाव के चलते वर्ष होने की उम्मीद ज्यादा है वर्षा नहीं होने से सिरसा का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया गया है 30 जुलाई यानी आज चंडीगढ़ पंचकूला यमुनानगर पानीपत करनाल और अंबाला में तेज बारिश से के साथ आंधी भी आ सकती है तेज बारिश की चेतावनी के चलते हरियाणा आईएएस और संगठन ने पंचकूला में 1 जुलाई को होने वाले डिनर प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया है पंजाब के पांच जिलों में आज बारिश का अलर्ट बताया है ।पठानकोट रूपनगर गुरदासपुर नवाज शहर होशियारपुर तेज बारिश आ सकती है और इसके साथ धीमी पवन चलने के भी असर है।

वही चंडीगढ़ में भी बारिश नहीं हुई है आज मौसम विभाग में बारिश आने की संभावना बताई है कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

चंडीगढ़ में भी बारिश नहीं हुई है आज मौसम विभाग में बारिश आने की संभावना बताइए कल 31 जुलाई के लिए ऑरेंज रेट जारी कर दिया है चंडीगढ़ में।