हरियाणा में 2 दिन तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट। चंडीगढ़ समेत पांच जिलों में चेतावनी।
हरियाणा से रूठा हुआ मानसून एक बार फिर अपना रूप दिखाने को तैयार हुआ है मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 48 घंटे बाद मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है राजस्थान में बना रहे दबाव के चलते वर्ष होने की उम्मीद ज्यादा है वर्षा नहीं होने से सिरसा का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया गया है 30 जुलाई यानी आज चंडीगढ़ पंचकूला यमुनानगर पानीपत करनाल और अंबाला में तेज बारिश से के साथ आंधी भी आ सकती है तेज बारिश की चेतावनी के चलते हरियाणा आईएएस और संगठन ने पंचकूला में 1 जुलाई को होने वाले डिनर प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया है पंजाब के पांच जिलों में आज बारिश का अलर्ट बताया है ।पठानकोट रूपनगर गुरदासपुर नवाज शहर होशियारपुर तेज बारिश आ सकती है और इसके साथ धीमी पवन चलने के भी असर है।
वही चंडीगढ़ में भी बारिश नहीं हुई है आज मौसम विभाग में बारिश आने की संभावना बताई है कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
चंडीगढ़ में भी बारिश नहीं हुई है आज मौसम विभाग में बारिश आने की संभावना बताइए कल 31 जुलाई के लिए ऑरेंज रेट जारी कर दिया है चंडीगढ़ में।