चार साल में इस बार सबसे ज्यादा जली पराली, 490 तक पहुंचा एक्यूआई, आज से एनसीआर में ग्रुप-1 लागू
प्रदेश में इस बार पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा हैं। 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक एक माह में पराली जलाने की 497 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जो पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा हैं। इस अवधि में पिछले साल 415 जगह पराली जली थी। पराली जलाने की घटनाओं व मौसम में बदलाव के कारण प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। हरियाणा में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) तीन जिलों में 400 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के खतरनाक स्तर को पार कर गया। भिवानी में यह अधिकतम 490, अम्बाला में 478, फरीदाबाद में 434 तक पहुंचा। इस बीच दिल्ली में औसत एक्यूआई 234 पर पहुंच गया। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह 8:00 बजे से ग्रेप- 1 लागू करने का फैसला लिया गया है। एनसीआर में हरियाणा के 14 जिले (फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूंह, सोनीपत, पानीपत, करनाल, झज्जर, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, जींद,
रेवाड़ी, महेंद्रगढ़) शामिल हैं। दिल्ली में 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंधः दिल्ली सरकार ने पटाखे बनाने, भंडारण, बिक्री व इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह 1 जनवरी 2025 तक रहेगा। यह पाबंदी ऑनलाइन पटाखों की बिक्री सहित सभी पटाखों पर लागू होगी।
ग्रेप-1 का असरः होटल-ढाबों में कोयला-लकड़ी जलाने पर रोक, डीजल जनरेटर नहीं चला सकेंगे
आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी के लिए डीजल जनरेटर पर रोक।
* होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों में कोयले व लकड़ी जलाने पर रोक रहेगी।
* दिल्ली के 300 किमी. के अंदर प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों व धर्मल पावर प्लांटों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
* 500 वर्ग मीटर या उससे अधिक के उन भूखंड पर निर्माण-तोड़फोड़ पर रोक होगी, जो सरकार के धूल रोकने के उपायों की निगरानी से संबंधित पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं
निर्माण व तोड़फोड़ वाले परियोजना स्थलों पर धूल रोकने के उपाय करने होंगे।
* सड़कों पर मशीनीकृत सफाई व पानी का छिड़काव करना होगा। • प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जब्ती व अधिकतम जुर्माना होगा। • दूसरे राज्यों में जाने वाले ट्रकों की दिल्ली में एंट्री बंद कर केजीपी व केएमपी एक्सप्रेस-वे से भेजेंगे। पुराने वाहनों (बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल) के संचालन पर निगरानी रखी जाएगी।
कार्रवाई: 17 किसानों पर केस दर्ज, 191 पर जुर्माना
हरियाणा में 24 घंटे में पराली जलने की 29 घटनाएं सामने आई हैं। अब तक पराली जलाने पर 17 किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। 191 किसानों पर 4.80 लाख रु. से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। किसानों को मैसेज भेज पराली न जलाने का आह्वान किया जा रहा है।
कवायदः केंद्र ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए मंथन किया
प्रदूषण को लेकर सोमवार शाम केंद्र ने हरियाणा व पड़ोसी राज्यों के साथ बैठक की। इसमें कई विभागों के अधिकारियों के अलावा कई जिलों के डीसी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान प्रदूषण पर रोकथाम के उपायों को लेकर मंथन किया गया।
इधर, हिसार में पारा 16.4°, ये मैदानी इलाकों में सबसे कम
दशहरे के बाद मौसम में बड़ा बदलाव आया है। हिसार में रात का तापमान 16.4 डिग्री पर आ गया है। यह देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा। इससे रात में ठंडक महसूस होने लगी है। हिसार में रात का पारा सामान्य से 0.7 डिग्री कम आंका गया। दिन का पारा सिरसा में सबसे अधिक 36.2 तो रोहतक में सबसे कम 30.9 डिग्री रहा।