LIC scheme for daughter: बेटियों के लिए सबसे जबरदस्त है यह कन्यादान पॉलिसी 3000रु की policy पर मिलेंगे 22 लाख रुपए की मैच्योरिटी।
LIC kanyadan policy: बेटियों के उच्च भविष्य के लिए लिक कन्यादान पॉलिसी सबसे अच्छा ऑप्शन है इस लिक स्कीम में आप अपनी बेटी के लिए भारी भरकम फंड जमा कर सकते हैं। इस टर्म पॉलिसी प्लान में टैक्स बेनिफिट लोन फैसिलिटी के साथ-साथ का ए प्रकार के बेनिफिट मिलते हैं आई इस लेख के द्वारा पॉलिसी प्लान के बारे में अच्छे से जानते हैं।
भारत देश में लगातार महंगाई बढ़ती दिखाई दे रही है ऐसे में बच्चों के आने वाले टाइम की चिंता माता-पिता को सताती रहती है बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादीशुदा के लिए वह सेविंग के साथ-साथ कई जगह पर निवेश करने की सोचते रहते हैं इस टाइम में बाजार में बच्चों के भविष्य के लिए कई पॉलिसी प्लान आए हुए हैं देश की सबसे बड़ी पॉलिसी कंपनी एलआईसी ने बेटियों के लिए स्पेशल पॉलिसी प्लान शुरू किया है।
एलआईसी की यह कन्यादान पॉलिसी बेटियों के उच्च भविष्य के लिए काफी सुंदर ऑप्शन है इस प्लान में आप अपनी लाडली के लिए 22.5 लख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं इसके अलावा इसकी में टैक्स बेनिफिट्स लोन फैसिलिटी आदि की सुविधा भी प्राप्त होती है अगर आपकी बेटी की आयु 1 साल से 10 साल तक के बीच में है तो आप इस प्लान में निवेश कर सकते हो।
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी पढ़े।
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी टर्म इंश्योरेंस है इस पॉलिसी का टेन्योर 13 से 25 साल का है।
इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान के लिए आप मासिक तिमाही छमाही और वार्षिक में से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
इस पॉलिसी के अंदर बेटी को मैच्योरिटी के समय एशियोरड प्लस बोनस प्लस फाइनल बोनस मिलकर सभी राशि एक साथ मिलती है।
इस सिक्किम में निवेश के लिए बेटी के पिता की उम्र 50 साल से कम होनी जरूरी है।
एल आई सी में कन्यादान पॉलिसी करवाने पर क्या-क्या मिलते हैं लाभ।
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी करवाने पर तीसरे साल में ही निवेशक को लोन की सुविधा प्राप्त हो जाती है।
इस पॉलिसी में 2 साल हो जाने के बाद भी निवेशक के पास सरेंडर करने का ऑप्शन खुल जाता है।
इस एल आई सी पॉलिसी में गैरेज पीरियड में प्रीमियम भरने का ऑप्शन प्राप्त होता है इसमें अगर किसी मैंने आप प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आप बिना लेट फीस के अगले 30 दिन के अंदर अंदर प्रीमियम भर सकते हैं।
इस एल आई सी कन्यादान पॉलिसी में प्रीमियम के भुगतान पर 80c के कानून के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है।
मेच्योरिटी अमाउंट पर भी सेक्शन 10d के माध्यम से टैक्स बेनिफिट प्राप्त होता है।
अगर आप कन्यादान पॉलिसी में 25 साल के लिए निवेश करते हो और आपको सालाना 41367 रुपए का निवेश करना होगा इसका मतलब यह हुआ है कि प्रत्येक महीने लगभग 3447 रुपए का प्रीमियम होगा 25 साल की मैच्योरिटी के लिए आपको केवल 22 साल तक ही निवेश करना है उसके बाद मैच्योरिटी पर आपको लगभग 22 लाख ₹5000 का लाभ मिलेगा।
अगर पॉलिसी के दौरान पिता की किसी कारणवश मौत हो जाए तो बच्ची को प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा ऐसी स्थिति में प्रीमियम माफ हो जाता है इसके अलावा 25 साल तक बच्ची को सालाना ₹100000 मिलेगी और मैच्योरिटी के बाद लगभग अमाउंट मिलेगा वहीं अगर पिता की मौत रोड एक्सीडेंट की कारण हो जाती है तो डेट बेनिफिट्स के साथ 10 लख रुपए का एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट भी मिलेगा एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट का लाभ पॉलिसी के नॉमिनी को मिलेगा।