OpsBreaking

रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग का टाइम हुआ अब कम ,पहले था 120 दिन, जाने रेलवे टिकट एडवांस बुकिंग करने का सही तरीका।

रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग का टाइम हुआ अब कम ,पहले था 120 दिन, जाने रेलवे टिकट एडवांस बुकिंग करने का सही तरीका।
 
रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग

Bhartiya rail:भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग (advance ticket booking)के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग(ticket booking) यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। नया फैसला 1 नवंबर 2024 से लागू होगा।

Bhartiya rail 1

 Bhartiya रेल मंत्रालय(Bhartiya rail mantralay) के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग(advance train ticket booking) के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन(deadline) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अभी टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट(website), एप और रेलवे(railway app) के बुकिंग काउंटर्स(booking counter) से होती है। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।

2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड(advance reservation period) बढ़ाया था

1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड(advance reservation period) 60

दिन था। सरकार ने तब बुकिंग अवधि(government booking time) को 120 दिन

करने पर तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल

हताश होंगे, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना

होगा।

हालांकि तब कई लोगों ने तर्क दिया था कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का उद्देश्य अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन(cancellation) की ज्यादा संख्या के माध्यम से एडिशनल रेवेन्यू (additional revenue)कमाना है।

Bhartiya rail NOTIS 2