haryana news:प्रदेश सरकार चारे के लिए पहले वर्ष में दो बार बजट देती थी, अब हर माह जारी करेंगी,8 माह बाद 680 गोशालाओं को चारे के लिए 11 करोड़ 8 लाख रुपए जारी
चालू वित्तीय वर्ष में 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद अंततः सरकार ने प्रदेश की सभी 680 गोशालाओं को चारे के मद की पहली किस्त के रूप में 11 करोड़ 8 लाख का भुगतान कर दिया है। इसमें गोशालाओं को 6 महीने के लिए प्रति गोवंश 750 रुपए की धनराशि मिली है।
इसी के साथ प्रदेश सरकार की ओर से बेसहारा गोवंश को हर महीने चारा मद का पैसा देने का फैसला किया है। अब प्रति बछड़ा-बछड़ी 10 रुपए, प्रति गाय 20 रुपए और प्रति नंदी 25 रुपए प्रति दिन के हिसाब से हर महीने गोशाला संचालकों दिया जाएगा। पहले प्रति गोवंश 4.10 रुपए प्रति गोवंश प्रति दिन मिलते थे। लेकिन अब बछड़ा-बछड़ी को ढाई गुना, गाय को 5 गुना और नंदी को 6 गुना अधिक चारे मद में पैसा मिलेगा।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक कार्यालय की ओर से राज्य के सभी उप निदेशकों को चारे की राशि गोशालाओं के खाते में भिजवाने का आदेश दिया गया है। इसमें देरी मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी है।
सर्वाधिक 2 करोड़ 38 लाख रुपए फतेहाबाद की 63 गोशालाओं को जारी
अब तक प्रदेश सरकार की ओर वर्ष में दो बार प्रति गोवंश 750 रुपए चारा मद में गोशालाओं को दिया जाता है। इस प्रकार साल में 1500 रुपए हर गोवंश के चारे के लिए मिलता था। लेकिन चारे मद की राशि का मिलना अनियमित था। इससे संचालकों को गोशालाओं में रखे गए गोवंश के लिए चारे का प्रबंध कर पाना चुनौती बन जाता था।
चारा मद की दूसरी किस्त का भुगतान
चारा मद की दूसरी किस्त का भुगतान प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश की गोशालाओं को इस वर्ष में चारे मद की दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया है। गोसेवा आयोग गोशालाओं में रखे गए बेसहारा गोवंश की बेहतरी के लिए अन्य प्रकल्पों पर भी काम कर रहा है।
हर माह 10 तारीख तक रुपए मिले तो गोशालाओं को होगी सहूलियत
सरकार की ओर से गोशालाओं को बिल्कुल ठीक समय पर चारे की ग्रांट दी गई है। संचालकों के लिए चारा खरीदने में बड़ी मदद मिलेगी। आगे से सरकार ने हर महीने बछड़ा-बछड़ी के 10 रुपए, गाय के 20 रुपए और नंदी के 25 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देने का निर्णय किया है। जो स्वागत योग्य है, लेकिन यह
पैसा हर महीने की 10 तारीख तक मिलना सुनिश्चित करने से सहूलियत मिलेगी।
-डॉ. जगदीश मलिक, प्रधान, गोशाला महासंघ हरियाणा
सर्वाधिक 2 करोड़ 38 लाख रुपए फतेहाबाद की 63 गोशालाओं को जारी
जिला गोशाला धनराशि
अम्बाला 10 32,38,900
भिवानी 39 1,24,84,050
चरखी दादरी 13 21,58,300
फरीदाबाद 04 16,66,550
फतेहाबाद 63 2,38,23,550
गुरुग्राम 12 61,87,600
हिसार 43 2,11,42,850
झज्जर 13 1,03,80,200
जींद 15 1,08,89,100
कैथल 08 42,84,300
करनाल 25 1,41,57,650
कुरुक्षेत्र 16 50,61,850
महेंद्रगढ़ 18 85,79,800
नूंह 10 31,53,250
पलवल 09 23,33,150
पंचकूला 10 27,83,250
पानीपत 28 1,14,50,050
रोहतक 09 65,56,800