OpsBreaking

National Highway: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दी 8 हाई स्पीड हाईवे बनाने की  मंजूरी

National Highway: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दी 8 हाई स्पीड हाईवे बनाने की  मंजूरी
 
National Highway

National Highway: देश में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की केंद्र सरकार ने बल्ले-बल्ले कर दी है। केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ से अधिक रुपए की लागत से बनने वाले आठ हाई स्पीड नेशनल हाईवे को मंजूरी दी है। यह नेशनल हाईवे बनने के बाद उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल,  छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई राज्यों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लॉजिस्टिक क्षमता और संपर्क सुविधा बढ़ाने के लिए 50,655 करोड़ रुपए की कुल लागत वाली 936 किलोमीटर लंबी 8 राष्ट्रीय हाई- स्पीड सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक इन 8 परियोजनाओं के कार्यान्वयन से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लगभग 4.42 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित होंगे। 

इन सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

मंत्रिमंडल की स्वीकृति पाने वाली परियोजनाओं में 6 लेन का आगरा- ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा, चार लेन का खड़गपुर-मोरग्राम राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा और 6 लेन का थराद-डीसा मेहसाणा अहमदाबाद राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा शामिल है। इनके अलावा चार-लेन वाले अयोध्या रिंग रोड, रायपुर-रांची राष्ट्रीय हाई-स्पीड गलियारा के पत्थलगांव और गुमला के बीच चार-लेन वाले खंड और छह- लेन वाले कानपुर रिंग रोड को भी मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिली है। 

8 सड़क परियोजनाओं पर 50000 करोड़ से अधिक आएगा खर्च 


प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में इन परियोजनाओं के बारे में कहा कि भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य को परिवर्तनकारी प्रोत्साहन। 50,000 करोड़ रुपए से अधिक के व्यय से आठ राष्ट्रीय हाई- स्पीड सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंत्रिमंडल की मंजूरी से हमारी आर्थिक वृद्धि पर गुणक प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।