बिजली निगम ने पकड़े 135 छेड़छाड़ किए मीटर जांच के लिए भेजा लैब, होगी कार्यवाही
बिजली निगम ने पकड़े 135 छेड़छाड़ किए मीटर जांच के लिए भेजा लैब, होगी कार्यवाही
Jan 24, 2025, 10:29 IST

जुलाना में बिजली निगम मीटर से छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ताओं से परेशान हैं कुछ दिन पहले ही जुलाना सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गांवों में मेरा गांव जगमग गांव के तहत बिजली व्यवस्था को सुधारने का काम किया गया था। उसके बाद उपभोक्ताओं ने बदले गए मीटरों में छेड़छाड़ करवाना शुरू कर दिया। लेकिन बिजली निगम को इसका अंदेशा तब हुआ तब बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए उपमंडल अधिकारी ने किसी गांव में एक मीटर को जांचा तो पाया कि मीटर में छेड़छाड़ की हुई थी उसके बाद कुछ अन्य मीटरों को जांचने पर पाया कि सभी मीटरों को एक ही तरह से छेड़खानी की हुई मिली। उसके बाद उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बडे़ स्तर पर मीटरों से छेडछाड़ का अंदेशा हुआ और उसे जांच के घेरे में ले लिया। जिसके बाद बिजली निगम ने लगभग 135 ऐसे मीटरों को पकड़ा हैं जिनसे छेड़छाड़ की हुई थी।
बॉक्स
जुलाना सब डिवीजन के अंर्तगत उपभोक्ताओं ने मीटर से छेड़छाड़ करवाई हुई हैं। जिस कारण से विजिलेंस और सब डिवीजन की टीम द्वारा अभियान चलाकर 135 के करीब मीटरों को पकड़ा हैं जिनमें छेड़छाड़ की हुई हैं। सभी मीटरों को लैब में चैक करवाकर जुमार्ना लगाया जाएगा और सब डिवीजन की टीमें इस अभियान को और तेज करेगी ताकि ऐसे मीटरों को पकड़ा जा सके जिनसे उपभोक्ताओं ने छेड़छाड़ करवाई हुई हैं। इसके अलावा डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने के लिए भी टीमें बनाई गई हैं जो डिफाल्टिंग राशि की रिक्वरी करवांएगी।
बॉक्स
जुलाना सब डिवीजन के अंर्तगत उपभोक्ताओं ने मीटर से छेड़छाड़ करवाई हुई हैं। जिस कारण से विजिलेंस और सब डिवीजन की टीम द्वारा अभियान चलाकर 135 के करीब मीटरों को पकड़ा हैं जिनमें छेड़छाड़ की हुई हैं। सभी मीटरों को लैब में चैक करवाकर जुमार्ना लगाया जाएगा और सब डिवीजन की टीमें इस अभियान को और तेज करेगी ताकि ऐसे मीटरों को पकड़ा जा सके जिनसे उपभोक्ताओं ने छेड़छाड़ करवाई हुई हैं। इसके अलावा डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने के लिए भी टीमें बनाई गई हैं जो डिफाल्टिंग राशि की रिक्वरी करवांएगी।