एफएलएन कार्यक्रम के तहत क्लस्टर हेड बैठक का हुआ आयोजन निपुण गतिविधियों को ओर प्रभावशालीबनाना है : राजेश वशिष्ठ
Jan 18, 2025, 22:47 IST

निपुण हरियाणा मिशन की एफएलएन गतिविधियों को कलस्तर स्तर पर ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र के नेतृत्व में जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने खंड नरवाना व खंड उचाना के सभी कलस्टर हेड की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरवाना में ली । जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है वे जिला स्तर पर जारी किए गए शैड्यूल अनुसार अपने-अपने खंड के सभी कलस्टर हेड को बैठक में भेजे व साथ ही सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी व खंड संसाधन संयोजक भी अनिवार्य उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर बैठक का एजेंडा तैयार किया गया ताकि सभी कलस्टर हेड अपनी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित हो व सभी के साथ चर्चा व निपुण गतिविधियों को ओर प्रभावशाली बनाने के लिए क्या रणनीति बनाई जाए जिसमें जिले की एफएलएन गतिविधियों को मजबूती मिले तथा बच्चों को सटीक ज्ञान मिले।
बॉक्स
बैठक एजेंडा
1 एक विद्यालय गोद लेना (सिंगल टीचर विद्यालय)
2 बेस्ट प्रेक्टिस स्कूल वाइज व क्लास वाइज
3 प्रिन्ट रिच
4 निम्न अधिगम स्तर के बच्चों के लिए रणनीति
5 टी जी/वर्क्बुक रिकॉर्ड की स्थिति
6 सीआरसी द्वारा एफएलएन विजिट उपरांत अवलोकन रिपोर्ट विजिट रजिस्टर मे दर्ज करना
सभी कलस्टर हेड अनिवार्य रूप से अपने अपने कलस्टर के ऐसे स्कूल को गोद लेंगे जिसमे केवल एक ही अध्यापक हो, सभी कलस्टर हेड को अपने अपने कलस्टर के एफएलएन अनुसार बेस्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व बेस्ट स्कूलों की लिस्ट बनाकर जिला कार्यालय को अवगत करवाना होगा ताकि जिले में बेस्ट शिक्षक व बेस्ट विद्यालयों की पहचान हो सके, सभी कक्षा कक्ष बच्चों के पाठ्यक्रम अनुसार प्रिन्ट रिच हो ताकि बच्चों को रटने की बजाय देख कर सीखया जा सके व पाठ्यक्रम रोचक बने, प्रिन्ट रिच कक्षा अनुरूप व विषय अनुरूप होना चाहिए। सभी कलस्टर हेड अपने अपने कलस्टर के सभी विद्यालयों के निम्न अधिगम स्तर के बच्चों के लिए भावी रणनीति बारे सुझाव दें। सभी कलस्टर हेड अनिवार्य रूप से अपने-अपने कलस्टर में जब भी एफएलएन विजिट पर जाए तब स्कूल के विजिट रजिस्टर में विद्यालय अवलोकन को दर्ज करें ताकि यह पता चल सके की पिछली विजिट में उन्होंने जो कमियों को दर्ज किया था क्या वे अगले महीने दुरुस्त हुई।
बॉक्स
बैठक एजेंडा
1 एक विद्यालय गोद लेना (सिंगल टीचर विद्यालय)
2 बेस्ट प्रेक्टिस स्कूल वाइज व क्लास वाइज
3 प्रिन्ट रिच
4 निम्न अधिगम स्तर के बच्चों के लिए रणनीति
5 टी जी/वर्क्बुक रिकॉर्ड की स्थिति
6 सीआरसी द्वारा एफएलएन विजिट उपरांत अवलोकन रिपोर्ट विजिट रजिस्टर मे दर्ज करना
सभी कलस्टर हेड अनिवार्य रूप से अपने अपने कलस्टर के ऐसे स्कूल को गोद लेंगे जिसमे केवल एक ही अध्यापक हो, सभी कलस्टर हेड को अपने अपने कलस्टर के एफएलएन अनुसार बेस्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व बेस्ट स्कूलों की लिस्ट बनाकर जिला कार्यालय को अवगत करवाना होगा ताकि जिले में बेस्ट शिक्षक व बेस्ट विद्यालयों की पहचान हो सके, सभी कक्षा कक्ष बच्चों के पाठ्यक्रम अनुसार प्रिन्ट रिच हो ताकि बच्चों को रटने की बजाय देख कर सीखया जा सके व पाठ्यक्रम रोचक बने, प्रिन्ट रिच कक्षा अनुरूप व विषय अनुरूप होना चाहिए। सभी कलस्टर हेड अपने अपने कलस्टर के सभी विद्यालयों के निम्न अधिगम स्तर के बच्चों के लिए भावी रणनीति बारे सुझाव दें। सभी कलस्टर हेड अनिवार्य रूप से अपने-अपने कलस्टर में जब भी एफएलएन विजिट पर जाए तब स्कूल के विजिट रजिस्टर में विद्यालय अवलोकन को दर्ज करें ताकि यह पता चल सके की पिछली विजिट में उन्होंने जो कमियों को दर्ज किया था क्या वे अगले महीने दुरुस्त हुई।