OpsBreaking

हिसार एयरपोर्ट से हवाई यात्रा अगले महीने से होगी शुरू, पीएम करेंगे उद्घाटन, जाने तारीख सहित पूरी डिटेल

हिसार एयरपोर्ट से हवाई यात्रा अगले महीने से होगी शुरू, पीएम करेंगे उद्घाटन, जाने तारीख सहित पूरी डिटेल
 
हिसार एयरपोर्ट
The air travel from Hisar Airport will start next month. The Prime Minister will inaugurate it, along with the complete details including the date.

हिसार एयरपोर्ट से हवाई यात्रा अगले महीने से शुरू होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हरियाणा सरकार इसके लिए समय मांग रही है। वहीं हरियाणा उड्डयन विभाग ने एयरपोर्ट के लाइसेंस में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर लिया है। सबसे बड़ी अड़चन क्रैश फायर टेंडर व्हीकल यानी सीएफटी का न होना थी। उड्डयन विभाग ने एयरपोर्ट के लिए दूसरी सीएफटी किराये पर ली है, जो सोमवार तक एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट पर दो सीएफटी का होना अनिवार्य है। एयरपोर्ट के पास पहले से ही एक सीएफटी थी।

नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि एयरपोर्ट संचालन के लिए सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। लाइसेंस के लिए प्रक्रिया जारी है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी से समय ले रहे हैं। यदि सबकुछ समय पर हुआ तो अगले महीने से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि 2018 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। बीते छह साल के दौरान अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा चुका है। हालांकि इसके बावजूद विमानों के उड़ने और उतरने का इंतजार किया जा रहा है। उड्डयन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट बनकर तैयार है। लाइसेंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) के पास आवेदन किया था, जिसके लिए 44 से ज्यादा आपत्तियां दर्ज की गई थीं। बाकी सभी छोटी आपत्तियां थीं, मगर सबसे बड़ी आपत्ति क्रैश फायर टेंडर का न होना थी। इसकी कीमत करोड़ों में होती है। विभाग ने अब इसे किराये पर लिया है, ताकि लाइसेंस मिल जाए। एयरपोर्ट के लिए ट्रायल भी सफल हो चुका है। विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी का विमान उतरा था। इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए एलायंस एयर के साथ सरकार का समझौता हो चुका है। पहले चरण में चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानें शुरू होंगी।

आग लगने या अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रैश फायर टेंडर व्हीकल यानी सीएफटी का एयरपोर्ट पर होना जरूरी है। इसे एक तरह की आधुनिक मशीन कह सकते हैं। कई बार टेक ऑफ ओर लैंडिंग के दौरान हवाई जहाज में आग लग जाती है। उस दौरान सीएफटी बहुत जल्द आग पर काबू पाने में सफल होती है। इसका इस्तेमाल विशेष रूप से एयरपोर्ट पर ही किया जाता है। सीएफटी में करीब 7500 लीटर पानी, एक हजार लीटर फोम व कई किलोग्राम ड्राई केमिकल पाउडर रखने की क्षमता होती है। इन तीनों की मदद से सीएफटी बड़ी से बड़ी आग पर तत्काल काबू पा लेती है।

अप्रैल, फिर अगस्त से उड़ान का किया था दावा

साल की शुरुआत में जनवरी में जब पूर्व डिप्टी सीएम व उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला ने एलायंस एयर के साथ समझौता किया था, तब उन्होंने दावा किया था कि अप्रैल से सात शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। जून में जब सीएम नायब सैनी व पूर्व उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने एलायंस एयर के साथ एमओयू किया तो दावा किया कि अगस्त में अयोध्या समेत 5 शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।

कब-कब हुए उद्घाटन व शिलान्यास

1. 15 अगस्त 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन किया।

2. 30 सितंबर 2019 को मनोहर लाल ने उड़ान योजना के तहत एयर शटल सेवाओं का शुभारंभ किया।

3. 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एयरपोर्ट के लिए बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया।

4. 27 अक्तूबर 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रनवे विस्तार का शिलान्यास किया।

5. 11 सितंबर 2023 को तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम व टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी।

6. 20 जून 2024 सीएम नायब सैनी ने हवाई पट्टी का उद्घाटन किया।