OpsBreaking

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्पेम कॉल और मैसेज को लेकर किया नया नियम लागू

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्पेम कॉल और मैसेज को लेकर किया नया नियम लागू
 
telecom regulatory authority

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के स्पैम कॉल और मेसेज को लेकर नए नियम आज से लागू होंगे। मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं जा पाएगा।

स्पैम कॉल या मैसेज क्या होते हैं?

स्पैम कॉल या मैसेज किसी अनजान नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। इनमें लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है।

स्पैम कॉल से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स।

1.अनजान नंबरों से आए कॉल का जवाब ना दे 

2.नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी से डीएनडी सर्विस ले सकते हैं.

3. ट्राई के मोबाइल एप दंड 30 का इस्तेमाल कर सकते हैं
4. मोबाइल सेटिंग्स में कॉलर आईडी  स्पैम प्रोटेक्शन को इनेबल करें 
 5.ट्रूकॉलर जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें