OpsBreaking

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को थाना सदर जीन्द के गांव घिमाना का दौरा कर सरपंच व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को थाना सदर जीन्द के गांव घिमाना का दौरा कर सरपंच व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया
 
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को थाना सदर जीन्द के गांव घिमाना का दौरा कर सरपंच व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया। बैठक में एसपी ने गांव वासियों की समस्याओं को सुना और उनका समय पर समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
एसपी राजेश कुमार ने आमजन से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करें तो अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इससे अपराधों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा वा सौहार्द बना कर रखें।
पुलिस अधीक्षक शनिवार को गांव घिमाना में ग्रामीण भ्रमण के दौरान आमजन की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यक्तियों को कहा कि आपके गांव में यदि कोई भी व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें या डायल 112 पर भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा आम जनता के लिए पुलिस के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं थानों में संतुष्टि न होने पर आम जनता पुलिस अधीक्षक कार्यालय जींद में आकर कभी भी मिल सकते हैं। उन्होंने गांव के सभी मौजिज लोगों को बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय सभी स्कूलों व कॉलजे पर पुलिस हाजिर रहेगी। बसों में सिविल परिधान में कर्मचारी निगरानी रखेंगे।


उन्होंने कहा कि सभी गांव में राइडर द्वारा गस्त की जा रही है। सभी थाना प्रभारी अपने थाना के अधीन आने वाले गांव के सरपंचों व मोजिज व्यक्तियों से गांव के हालात बारे जानकारी लेंगे तथा आम जन को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने ने कहा किसी भी किरायेदार को गांव में रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन कारवाई जाए और उसकी सूचना सम्बंधित थाना में जरूर दें। गांव में लगातार कोई बाहरी व्यक्ति आने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने मौजूद ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने या चौकी में इसकी सूचना दें। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों से ग्राम प्रहरी का सहयोग करने की अपील की ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौका पर डीएसपी जितेल्द्र राणा, थाना प्रभारी सुनील कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी व गांवों के सरपंच सहित अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।