कोरोनाकाल में लगाया सुपर भगवा अनार का बाग, चौथे वर्ष में प्रति पौधा 6-8 किलो उत्पादन
युवा किसान परंपरागत खेती के साथ बागवानी को अपनाकर सेमी ऑर्गेनिक विधि से अच्छा फल उत्पादन ले रहे हैं। सिरसा के शेरपुरा निवासी किसान संदीप सिंवर ने 2020 में 4 एकड़ में अनार का बाग लगाया। महाराष्ट्र से वैरायटी सुपर भगवा के पौधे करीब 60 रुपए प्रति लाए थे। इसमें ड्रिप सिस्टम पर सेमी ऑर्गेनिक विधि से कामयाब कर लिया है। बैक्टीरिया आदि का भी इस्तेमाल सिंचाई के साथ प्रयोग किया है। जिससे अच्छी क्वालिटी का अनार तीसरे साल में ही उत्पादन शुरू हो गया। इस बार चौथे साल में बेहतरीन उत्पादन और क्वालिटी मिल रही है। हरियाणा के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली में अनार की मांग हो रही है। रेट भी करीब 150 रुपए प्रति किलो तक मिल रहा है।
संदीप ने बताया कि रोजाना खेत का निरीक्षण करते हैं और हर पखवाड़े एक्सपर्ट से डिस्कस करते हैं। प्रति एकड़ में करीब 300 पौधे हैं। चौथे वर्ष में ही प्रति पौधे 6 से 8 किलो उत्पादन है। पिछले साल पहला उत्पादन था। खेत की दोमट मिट्टी है। ड्रिप से पानी देते हैं। अनार की सोलापुर यूनिवर्सिटी से जानकारी लेते हैं और नजदीकी बाग प्रत्यक्ष देखकर काम करते हैं। आगामी वर्षों में पौधों की ग्रोथ और होने के साथ क्वालिटी और इंप्रूव होगी। फिर बेस्ट उत्पादन तक पहुंचकर और मुनाफा कमाया जा सकता है।