OpsBreaking

Haryana news: हरियाणा पुलिस के में शामिल होंगे भारतीय रिजर्व बटालियन के जवान ,15 दिन में करनी होगी जॉइनिंग।

हरियाणा पुलिस के में शामिल होंगे भारतीय रिजर्व बटालियन के जवान ,15 दिन में करनी होगी जॉइनिंग।
 
 हरियाणा पुलिस के में शामिल होंगे भारतीय रिजर्व बटालियन के जवान ,15 दिन में करनी होगी जॉइनिंग।

Haryana news: भारतीय रिजर्व बटालियन में सेवा पूरी कर चुके जवान अब हरियाणा पुलिस में शामिल हो सकते हैं इसके अलावा 12 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद मुख्य सिपाही के रूप में पड़ोंट किए गए सिपाहियों को भी हरियाणा पुलिस में शामिल होने का अब मौका मिलेगा आईआरबी में रिक्त पदों को भरने के लिए भारती के साथी हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को तीन से पांच साल तक के लिए डेपुटेशन पर लिया जा रहा है।


नियम तैयार नहीं होने और वीर्य का कार्य पूरा न होने के चलते वरिष्ठता को लेकर विवाद पैदा हो गया जिसके बाद मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चला गया।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार की पहली पारी में आईआरबी जवानों को हरियाणा पुलिस में विलय करने का निर्णय लिया था लेकिन है भाई कोर्ट ने वर्ष 2019 में आईआरबी जवानों को हरियाणा पुलिस में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन मामला अभी तक आदर में रुका हुआ है। 

जाने हाई कोर्ट और सरकार में क्या हुई बात 

पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने लास्ट मौका देते हुए सरकार को यह वार्निंग दी थी कि यदि एक माह में नियम अधिसूचित नहीं करते हो तो हरियाणा पुलिस की सभी पदोन्नतियां रोक ली जाएगी।
हाई कोर्ट की यह शक्ति देखते हुए बाद में में में संशोधन नियम को तैयार कर नायक सैनी मंत्रिमंडल ने मोहर लगा दी थी अब गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियमों को अधिसूचित कर दिया है। 

15 मार्च तक सौंप जाएगी महानिदेशक को रिपोर्ट। 

पुलिस महानिदेशक प्रत्येक वर्ष 31 जनवरी तक भारतीय रिजर्व बटालियन के मुख्य सिपाही c1 सिपहिया तथा छूट प्राप्त मुख्य सिपहिया सिपाहियों से भरी जाने वाली रिएक्शन की संख्या अधिक सूचित करेगा इसके बाद आज रब बटालियन के प्रमुख प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी तक संबंधित कमांडेंट के माध्यम से संबंधित जवानों से आवेदन मांगेंगे इसके। बाद इच्छुक जवानों की फाइल सूची तैयार कर 15 मार्च तक पुलिस महानिदेशक को सौंप दी जाएगी।

इससे संबंधित जवानों को आईआरबी से कार्य मुक्ति के 15 दिन में पुलिस में कार्यभार ग्रहण करना होगा ऐसा नहीं होने पर उन्हें फिर अगले 5 वर्ष तक किसी भी प्रकार का मौका नहीं मिलेगा वाजिब कारण होने पर जॉइनिंग की समय सीमा को 1 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है जिला पुलिस में शामिल होने वाले आईआरबी जवानों को सामान्य शोहरत के लिए लघु वेतन और भत्ते भी मिलने वाले हैं सैनिक चौहानों को 3 महीने प्रशिक्षण भी लेना आवश्यक है