OpsBreaking

एसबीआई अमृतवृष्टि फिक्स डिपॉजिट 444 दिन  की स्कीम में अब मिलेगा 8% तक ब्याज

एसबीआई अमृतवृष्टि फिक्स डिपॉजिट 444 दिन  की स्कीम में अब मिलेगा 8% तक ब्याज
 
sbi amrutavrishti fixed deposit

SBI Amrutavrishti Fixed Deposit 444:निवेश के लिए सिक्योर ऑप्शन में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आता है। लोगों को यह ऑप्शन काफी पसंद आता है। एफडी निवेशक की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निवेश के लिए एफडी इतना पॉपुलर है कि बैंक समय-समय पर नई एफडी स्कीम लॉन्च करता है।

इन स्कीम में निवेशक को उच्च ब्याज दर के साथ कई और लाभ भी मिलते हैं। इन स्कीम्स में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का भी है। एसबीआई ने निवेशकों को अमृत वृष्टि एफडी योजना शुरू की है। इस स्कीम में निवेशक का तगड़ा ब्याज मिलता है।
एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी (SBI Amrit Vrishti FD)

एसबीआई अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti) एफडी 444 दिनों में मैच्योर होती है। इसमें सामान्य नागरिकों को सालाना 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटिजन को 7.75 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलता है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं।

* मैच्योरिटी टेन्योर- 444 दिन

* ब्याज दर- 7.25 फीसदी

अधिकतम निवेश- 3 करोड़ रुपये

ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं निवेश इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे।

अमृत कलश स्कीम भी चला रहा SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश चला रहा है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजन्स को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।