हरियाणा के बहादुरगढ़ के छोरे साहिल ने लहराया परचम, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
हरियाणा के बहादुरगढ़ के छोरे साहिल ने लहराया परचम, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के निवासी साहिल ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन कर दिया। साहिल की इस उपलब्धि पर प्रदेश में चारों तरफ से बधाइयां आ रही है।
थाईलैंड में आयोजित अंडर-15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता साहिल छिल्लर का गांव बराही में गदा भेंट कर स्वागत किया। वहीं जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर ने पहलवान साहिल को 11 हजार की माला पहनाई और 10 किलो देशी घी भेंट किया।
हरियाणा के पहलवान लगातार कर रहे हैं प्रदेश और देश का नाम रोशन
इस दौरान कोच का भी स्वागत किया गया। छिल्लर बराही ने कहा कि जिले के
पहलवान लगातार हरियाणा का नाम देश व विश्व में रोशन करने का काम कर रहे हैं, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। नायब सरकार ने खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए देश की सबसे बेहतर खेल नीति लागू कर रखी है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा की खेल नीति का ही परिणाम है कि बेटी मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी है।