OpsBreaking

Ration card: अब आप देश में कहीं भी कर सकते हैं राशन कार्ड ई केवाईसी, सरकार ने जारी किया नया नियम

Ration card: अब आप देश में कहीं भी कर सकते हैं राशन कार्ड ई केवाईसी, सरकार ने जारी किया नया नियम
 
Ration card

Ration card e- KYC: नौकरी या अन्य किसी कारण से आप अपने गांव शहर से बाहर रह रहे हैं तो आपको राशन कार्ड के सत्यापन के लिए अपने जिले शहर या गांव आने की जरूरत नहीं है।

केंद्र सरकार ने यह व्यवस्था उन लोगों के लिए शुरू की है जिनका राशन कार्ड किसी अन्य जिले का बना है परंतु वह रह कहीं और जगह पर रहा है इस सहूलियत से लोगों को राशन कार्ड से यूनिट काटने राशन कार्ड निरस्त किए जाने की अब चिंता नहीं रहेगी।

Ekyc के लिए निर्देश जारी

शासन ने ration card धारकों के सत्यापन के लिए ekyc के निर्देश दिए हैं। इसके तहत राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों को कोटेदार के पास पहुंच कर epos machine पर अपनी अंगुलियों की छाप देनी होगी। जिनकी ekyc नहीं होगी, राशनकार्ड(ration card) से उनके नाम हटाए जाएंगे।

बहुत से राशनकार्ड धारक(ration card ) दूसरे प्रदेशों व जिलों में नौकरी कर रहे हैं, तो काफी संख्या में दूसरे प्रदेशों व शहरों से आकर यहां निवास कर रहे हैं। इनके सामने ई-केवाईसी को लेकर समस्या खड़ी हो गई थी। E KYC के लिए उनको अपने घर आना पड़ता, अब इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी। जिले में 30,98,001 यूनिटों में 13,75,988 यूनिटों के e kyc पूरी हो चुकी है।

जिलापूर्ति अधिकारी,  ने कहा- राशनकार्ड(ration card) धारक जिस शहर में रह रहे हैं, वहीं ई-केवाईसी(ekyc) करा सकते हैं। जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे जल्द इस कार्य को पूरा कर लें। यह प्रक्रिया निश्शुल्क(nishulk) है, कोई अगर इसके बदले किसी तरह का शुल्क मांगता है, तो उसकी शिकायत करें।