सितंबर तक राशन कार्ड धारक पुरी करें ये प्रक्रिया वरना बंद हो जाएगा राशन।
सितंबर 2024 तक सभी कार्ड धारकों की केवाईसी पूरी करनी होगी राशन वितरण के चलते सर्वे का काम रूका हुआ है 20 अगस्त से सर्वे का काम फिर से शुरू होगा रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी कार्ड अपडेट न होने की वजह से अंगूठे के निशान काम नहीं कर रही हैं उम्र बढ़ने के साथ साथ अंगूठे के निशान का मिलान नहीं हो पा रहा कार्ड को अपडेट करवाना अनिवार्य है।
केवाईसी क्यों है जरूरी।
लखनऊ जैसे जिले में जा राशन कार्ड शत-प्रतिशत पूर्ण है पुराने और उन उपयुक्त कार्डों के कारण नए गरीब परिवारों को कार्ड बनवाने में दिककते आ रही है सर्वे के बाद लाभार्थियों की संख्या कम होंगे जिससे नए कार्ड बनाना आसान होगा और सरकारी प्रभाव भी काम होगा।
राशन कार्ड के केवाईसी प्रक्रिया को समय पर पूरा करना आवश्यक है इसे न केवल राशन मिलना सुनिश्चित रहेगा बल्कि कार्ड धारकों की समस्या का समाधान भी हो सकेगा सरकार और विभागीय अधिकारियों के ओर से उठाए गए कदम से राशन वितरण व्यवस्था में सुधार होगा।