OpsBreaking

सोमवती अमावस्या पर रेलवे का तोहफा, वैष्णो देवी से Haryana-Punjab होकर स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी हरिद्वार

देखें डिटेल्स 
 
somwati amavasya ,indian railways ,railways ,train ,haryana ,punjab ,jammu ,vaishno devi ,katra ,special train ,somwati amavasya 2024 ,indian railways news ,railways news ,special train to haridwar ,special train from katra ,special train on somwati amavasya ,हिंदी न्यूज़,सोमवती अमावस्या पर रेलवे का तोहफा, वैष्णो देवी से Haryana-Punjab होकर स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी हरिद्वार

Indian Railways: माता वैष्णो देवी कटड़ा से ट्रेन से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। एक विशेष ट्रेन (04676/04675) भारतीय रेलवे द्वारा वैष्णो देवी कटड़ा से पंजाब, हरियाणा होकर हरिद्वार पहुंचेगी और ये स्पेशल ट्रेन सोमवती अमावस्या के अवसर पर चलाई जा रही है। यह ट्रेन 1 और 2 सितंबर को चलेगी और हरिद्वार से वैष्णो देवी वापस आएगी। 

1 और 2 सितंबर को यह ट्रेन (04676) माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की के रास्ते हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 घंटे 20 मिनट में पूरी यात्रा पूरी करेगी। ट्रेन में 1 A.S., 8 General, 2 SL.R होंगे और 6 तीन टियर A.S. कोच। 

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर को मां वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन (04675) 2 सितंबर को रात 9 बजे माता वैष्णो कटरा के लिए हरिद्वार से रवाना होगी। 

इसी तरह यह ट्रेन हरिद्वार से रात 9 बजे रवाना होगी और सुबह 11.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के लोगों को भी लाभ होगा। गौरतलब है कि सोमवती अमावस्या सोमवार, 2 सितंबर को है। यह दिन पूर्वजों की पूजा के लिए समर्पित है। बहुत से लोग गंगा स्नान और पितृ पूजा आदि करते हैं अपने पूर्वजों की शांति के लिए।