OpsBreaking

PF अकाउंट में डालें हर महीने इतने पैसे बन जाएंगे 4 से 5 करोड़ जानिए पूरा कैलकुलेशन

PF अकाउंट में डालें हर महीने इतने पैसे बन जाएंगे 4 से 5 करोड़ जानिए पूरा कैलकुलेशन
 
epfo

EPFO एक सरकारी संस्था है। जो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के लिए पैसा जमा करने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें न केवल EPF जमा होता है बल्कि पेंशन योजना का भी लाभ मिलता है। 
इपीएफ (EPF) मैं कर्मचारी और कंपनी दोनों की ओर से एक समान योगदान किया जाता है। और इस पर सरकार सालाना ब्याज भी देती है जो रिटायरमेंट के समय एक बड़ा फंड इकट्ठा हो जाता है। 

जाने सरकार कितना देती है ईपीएफओ के तहत ब्याज। 

ईपीएफओ के तहत केंद्र सरकार हर साल पीएफ खाते पर ब्याज की नई दर तय करती है। इस टाइम EPF अकाउंट पर 8.25% के हिसाब से सालाना ब्याज जमा किया जाता है। जो यह ब्याज खाताधारक को मिलता है वह टैक्स फ्री होता है यानी इस पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। 

क्या आप किसी भी इमरजेंसी में भी निकाल सकते हैं ईपीएफओ से पैसा। 

ईपीएफओ अपने सदस्यों को इमरजेंसी में पेसा निकालने की सुविधा प्रदान करता है। जैसे कि अगर आप मकान बनाना चाहते हैं या बच्चों की पढ़ाई या शादी के लिए पैसे की जरूरत हो या फिर किसी भी इमरजेंसी बीमारी का इलाज कराना हो तो आप इ पी एफ से पैसे निकाल सकते हैं।

 3 से 5 करोड रुपए जमा करने के लिए हमें कितना देना होगा योगदान।

अगर आप रिटायरमेंट तक 3 करोड रुपए जमा करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 40 साल तक 8400 इपीएफ अकाउंट में जमा करवाने होंगे। वर्तमान समय में ब्याज दर 8.25% के कैलकुलेट से आपको रिटायरमेंट के समय कुल 30194804 रुपए मिलेंगे। 

अगर आप 4 करोड रुपए इपीएफ अकाउंट में जमा कराने चाहते हैं तो आपको हर महीने 11200 का योगदान इपीएफ अकाउंट में करना होगा जिससे आपको 40 साल पश्चात 4,02,59,738 रुपए मिलेंगे।

अगर आप 5 करोड रुपए का फंड अपने इपीएफ अकाउंट में इकट्ठा करना चाहते हैं तो आपको हर महीने ₹12000 इपीएफ अकाउंट में जमा करने होंगे 40 साल बाद में आपको कल 5,08,70,991  रुपए मिलेंगे।

इपीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका। 

* अगर आपका मोबाइल नंबर EPF अकाउंट से जुड़ा है, तो आप 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

* आप 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG' लिखकर SMS भेज सकते हैं।

* EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करके पासबुक देख सकते हैं।

* उमंग ऐप के जरिए भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।