यातायात नियमों की पालना करके स्वयं व दूसरों के जीवन की करे सुरक्षा : डीसी मोहम्मद इमरान रजा

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर आमजन को सडक़ सुरक्षा के महत्व और नियमों की जानकारी दी जाती है। सभी दोपहिया वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतना अनिवार्य है। भारत में हर साल लाखों लोग सडक़ दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।
यह स्थिति चिंताजनक है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, आररटीए गिरीश कुमार, एसडीएम जींद सत्यवान मान, एसडीएम नरवाना दलजीत सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करे जो शहर में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करेंगी और वाहन चालको को ऐसे स्थानों से गुजरते समय सचेत करने के लिए साइन बोर्ड इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करेंगी ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस विभाग के अधिकारी अपनी रिपोर्ट में हादसे के मुख्य कारणों का उल्लेख भी करे, संबंधित विभाग सडक़ों पर यातायात नियमों से संबंधित साइन बोर्ड लगवाएं, रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें, यातायात पुलिस शहर में यातायात नियमों का पालन न करने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने, नो पार्किंग क्षेत्र व सडक़ पर पार्किंग वाहन चालकों के ज्यादा से ज्यादा चालान करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने कहा कि सभी दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले आईएसआई प्रमाणित हेलमेट पहनना चाहिए। सडक़ किनारे मिलने वाले सस्ते और असुरक्षित हेलमेट न केवल नियमों के उल्लंघन हैं, बल्कि ये जीवन को भी गंभीर खतरे में डालते हैं। वाहन चलाते समय ब्रेक का सही ढंग से उपयोग करना और गति पर नियंत्रण रखना भी अत्यंत आवश्यक है। तेज रफ्तार और लापरवाही दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती है, जिससे बचना हर चालक की जिम्मेदारी है।
ड्राइविंग के दौरान लेन बदलते समय संकेतों का सही ढंग से उपयोग करना चाहिए। अचानक दिशा बदलने से न केवल दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है, बल्कि यह दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है। साथ ही अन्य वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। बारिश और फिसलन भरे मौसम में वाहन चलाने से बचें, क्योंकि ऐसे हालात में सडक़ पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक हो जाती है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आमजन सडक़ सुरक्षा के नियमों की गंभीरता से पालना करे और अपनी और दूसरे की जानमाल की सुरक्षा रखना सुनिश्चित करे। यातायात नियमों का पालन करना न केवल कानून का हिस्सा है, बल्कि यह आपके जीवन और आपके परिवार की सुरक्षा का माध्यम भी है।