multilayer farming:प्रगतिशील किसान करते हैं मल्टीलेयर फार्मिंग, एक साथ 4 फसलें, आमदनी भी अच्छी
हुई है। पालक की फसल ले चुके हैं और तोरी व करेले की फसल फिलहाल चल रही है। इतना ही नहीं, साढ़े तीन एकड़ खेत की मेंढ़ (डयोल) पर उन्होंने
307 पौधे लगाए हुए हैं। इसमें 40 पौधे औषधीय हैं जबकि बाकी 57 तरह के विभिन्न किस्मों के फल के पौधे हैं। इनमें से कुछ ने फल देने शुरू कर दिए हैं।
भाई का सपना पूरा कर रहे, खेत को बफर जोन बनाया
किसान अशोक कुमार का कहना है कि मल्टी फार्मिंग करने का सपना उनके भाई का था। उनकी मौत के बाद उन्होंने इसको संभाला और वह 5 साल से यह कर रहे हैं। खेत को बफर जोन बनाने पर शुरुआत में काफी खर्च आया, लेकिन इसके बाद जब पैदावार होने लगी तो उसे आय भी हर साल काफी हुई है। एक एकड़ से ही अब तक वह 7 लाख की आय ले चुके हैं। अशोक ने बताया कि उसने मेंढ़ पर जो फलों के पौधे लगाए हैं उसमें से आलू बुखारा, आडू, अमरूद, मालटा, बेर, जामुन, केला, अनार ने फल देना शुरू कर दिया है।