OpsBreaking

किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MSP के रूप में दिया दिवाली गिफ्ट

किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MSP के रूप में दिया दिवाली गिफ्ट
 
prime minister narendra modi


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 6.59. प्रतिशत बढ़ाकर 2,425 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया। यह वृद्धि रवी विपणन सत्र 2025-26 के लिए की गई है। महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनाव से पहले गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ौतरी महत्वपूर्ण है। रबी विपणन सत्र अप्रैल, 2025 से शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में 2025-26 विपणन सत्र के लिए 6 रबी फसलों के एमएसपी में 130-300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि को मंजूरी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद फैसला लिया।  

मोदी ने दिया किसानों और कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा : धनखड़


केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने दिवाली की पावन बेला में देशभर के किसानों और केंद्र सरकार के सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किसान बंधु औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि रबी की फसलों की एसएसपी में बड़ी बढ़ौतरी की है, वहीं सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है।

धनखड़ ने किसानों को बड़ी राहत देने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का धन्यवाद किया है। धनखड़ ने कहा कि रबी के सीजन की बिजाई शुरू होने से पहले ही भाव तय होने से किसान अपना निर्णय ले सकते हैं कि कौनसी फसल की बिजाई सही रहेगी और ज्यादा लाभ देगी। धनखड़ ने कहा कि सरसों के लिए 300 रुपए और गेहूं के भाव 150 प्रति क्विंटल बढ़ाएं गए हैं। सरसों का एमएसपी 5,950 रुपए और गेहूं का 2425 रुपए क्विंटल हो गया है।

मसूर दाल के लिए 275, चना, कुसुम और जौ के लिए क्रमशः 210 रुपए प्रति क्विंटल, 140 रुपए प्रति क्विंटल और 130 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि विपणन सत्र 2025-26 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा की गई है।


धनखड़ ने नायब सिंह सैनी को दी बधाई


भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री औम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के कार्यवाह मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर समस्त भाजपा परिवार एवं देवतुल्य जनता की तरफ से उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। धनखड़ ने बधाई देते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी जी हर हरियाणा वासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे और उनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।

इन फसलों के लिए एमएसपी में की गई वृद्धि

गेहूं-2,425 रुपए प्रति क्विंटल (पहले 2,275 रुपए)

जौ-1980 रुपए प्रति क्विंटल (पहले 1,850 रुपए)

चन्ना-5,650 रुपए प्रति क्विंटल (पहले 5,440 रुपए)

मसूर- 6,700 रुपए प्रति क्विंटल (पहले 6,425 रुपए)

सरसों-5,950 रुपए प्रति क्विंटल (पहले 5,650 रुपए)

कुसुम-5,940 रुपए प्रति क्विंटल (पहले 5,800 रुपए