पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में मिलता है बेहतरीन ब्याज
Post Office Small Saving Scheme: निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme भी काफी अच्छा ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस कई तरह के investment saving scheme करता है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल होता है कि उन्हें किस योजना में निवेश करना चाहिए।
आपको बता दें कि post office scheme के ब्याज दर हर तिमाही अपडेट हैं। जी हां, हर तिमाही ब्याज दर में संशोधन होते हैं। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के ब्याज दर भी पहले अपडेट हो गए थे। सितंबर के अंत तक में अक्टूबर से दिसंबर के ब्याज दर की घोषणा की जाएगी।
अगर आप भी सोच रहे हैं पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य सिक्किम में निवेश करने की तो आपको सभी सिक्किम की लेटेस्ट ब्याज दर की जानकारी इस आर्टिकल के द्वारा मिलेगी पढ़ें पूरा।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी।
पोस्ट ऑफिस(post office) में कई निवेश के स्कीम ऑफर किये जाते हैं। पोस्ट ऑफिस में जाकर आप फिक्स्ड डिपॉजिट(fix deposit), रिकरिंग डिपॉजिट(recurring deposit), मंथली इनकम डिपॉजिट(monthly income deposit), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम(senior citizen saving scheme), सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya samriddhi Yojana), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(national saving certificate), किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra), महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट(mahila saman saving certificate) जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
इन सभी स्कीम में 6.7 फीसदी से 8.2 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जाता है। post office scheme में उच्च ब्याज दर के अलावा कई और लाभ मिलते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ब्याज दर।
आप बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी Saving Account ओपन करवा सकते हैं। वर्तमान में चल रहे दूसरे तिमाही में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (post office saving account)पर 4 फीसदी का ब्याज दे रही है।
Post Office Fixed Deposit Scheme
अगर आप पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (Post Office FD Scheme) करवाते हैं तो आपको उच्च ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आपको 4 तरह के ब्याज मिलते हैं। जी हां, 1 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, 5 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम पर 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह 2 साल वाले एफडी (fix deposit)पर 7 फीसदी और 3 साल वाले एफडी पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
Post Office Recurring Deposit Scheme
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (post office recurring deposit schemeएक तरह से म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की एसआईपी (SIP) है। वैसे तो यह स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है, लेकिन आप इसे 5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। इसका मतलब है कि इसमें निवेश समय को आगे बढ़ाने की सुविधा दी जाती है। अभी इस स्कीम में 6.7 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। यह ब्याज July aur September 2024 के लिए लागू है।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Scheme)
पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटिजन(post office senior citizen) के लिए भी स्पेशली सेविंग स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम में चालू तिमाही पर 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये का निवेश करके अकाउंट ओपन कर सकते हैं। स्कीम में निवेश की अधिकतम राशि 30 लाख रुपये है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Saving Scheme)
पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम (Post Office Monthly Saving Scheme) में 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में हर महीने इंटरेस्ट(monthly interest) का भगतान किया जाता है।
इसका मतलब है कि स्कीम के मैच्योर हो जाने तक ब्याज का भुगतान किया जाता है। हालांकि, इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स लगता है। इस स्कीम में भी हर तिमाही ब्याज का संशोधन किया जाता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office National Saving Certificate)
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट post office national saving certificate (NSC) स्कीम जुलाई से सितंबर तक 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है। इस स्कीम में चक्रवृद्धि ब्याज Chakravarti interest मिलता है यानी ब्याज पर ब्याज मिलता है। ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी(maturity) के बाद किया जाता है।
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (Post Office Public Provident Fund)
पोस्ट ऑफिस में भी आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड करवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7.1 ब्याज दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में ब्याज का कैलकुलेशन कंपाउंड में किया जाता है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
किसान विकास पत्र (Post Office Kisan Vikas Patra)
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Post Office KVP) में भी उच्च ब्याज मिल रहा है। वर्तमान में जुलाई-सितंबर 2024 के लिए किसान विकास पत्र में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम 115 महीने में मैच्योर होता है। ब्याज का कैलकुलेशन कंपाउंड में किया जाता है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office Mahilla Samman Saving Certificate)
पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट शुरु किया गया था। इस योजना में दूसरी तिमाही के लिए 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम 2 साल में मैच्योर होती है।
पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना (Post Office
Sukanya Samriddhi Yojana)बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) काफी पॉपुलर है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के लिए इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम में भी टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।