OpsBreaking

Post office की सेविंग स्कीम में हर महीने मिलेंगे 9250 रुपए, पाच साल तक ,जानिए इस स्कीम के फायदे।

Post office की सेविंग स्कीम में हर महीने मिलेंगे 9250 रुपए, पाच साल तक ,जानिए इस स्कीम के फायदे।
 
post office savings scheme

हर व्यक्ति सोचता है कि इनका पैसा  सुरक्षित रहे और अच्छी जगह पर निवेश हो और उसे पर अधिक रिटर्न मिले तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम आपके काम आ सकती है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम  आपको हर महीने इनकम देगी अगर आप भी किसी ऐसी स्कीम की तलाश में है जो सुरक्षित हो और हर महीने आपको इनकम दे तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक बेहतर स्कीम है।


पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक छोटी सेविंग स्कीम है इसमें एक बार पैसा निवेश करने पर 5 साल तक नियमित हर महीने इनकम मिलती रहेगी इसके में आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं सिंगल अकाउंट में आप अधिक से अधिक 9 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में आप 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।


यह स्कीम एक प्रकार का टर्म डिपॉजिट है जिसमें आप एक निश्चित अमाउंट जमा कर सकते हैं और उससे ब्याज के रूप में इनकम प्राप्त कर सकते हैं इस स्कीम का पीरियड 5 साल का होता है।


ब्याज कितना मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में 7. 5 प्रतिशत कि दर से सालाना ब्याज मिलता है अगर आप इसमें 9 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको हर महीने 55,50 रुपए का ब्याज दिया जाएगा अगर आप सालाना 15 लाख रुपए  जमा करते हैं तो हर महीने 92. 50 रूपया ब्याज  दिया जाएगा जब की ब्याज  दरें समय-समय पर बदलती रहती है।


समय से पहले निकलवा सकते हैं पैसे।

एक बार जब आप इस योजना में निवेश कर लेते हैं तो पहले साल पैसा नहीं निकलवा सकते अगर आप 3 से 5 साल के अंदर पैसे निकलवाते हैं तो आपके निवेश में  से 1% अमाउंट काट लिया जाता है अगर आप 5 साल का पीरियड पूरा होने पर पैसा निकलवाते हैं तो आपको पूरा पैसा मिलेगा जिसे आपको अधिक लाभ होगा।