OpsBreaking

उचाना स्टेट वेयर हाउस गोदाम से सरसों के 230 बैग चोरी ,गोदाम इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला

गोदाम इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला
 
jind crim
Police have registered a case of theft of 230 bags of mustard from the Uchana State Warehouse warehouse.

उचाना स्टेट वेयर हाउस गोदाम से रविवार रात चोरों ने 230 बैग सरसों के चोरी कर लिए। जबकि 159 बैग सरसों के गोदाम की दीवार के बाहर गिरे हुए मिले। उचाना थाना पुलिस ने स्टेट वेयर हाउस गोदाम के इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


उचाना स्टेट वेयर हाउस के इंचार्ज सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने गोदाम से 230 बैग सरसों के चोरी कर लिए। प्रत्येक बैग में 45 किलोग्राम सरसों भरी गई थी। जबकि 159 बैग सरसों के गोदाम की दीवार के साथ बाहर की तरफ पड़े हुए थे। आशंका जाताई जा रही है कि इन बैगों को चोरी के लिए दीवार पार डाला गया था। दिन निकलने के चलते चोर इन बैगों को वहीं छोड़ गए। घटना का उस समय पता चला जब बाहर पड़े सरसों बैग को देख कर गोदाम के स्टॉक को खंगाला गया। जिसमें 230 बैग सरसों के कम पाए गए। उचाना थाना पुलिस ने गोदाम के इंचार्ज सुनील कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।