OpsBreaking

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर  5 साल तक आपकी मंथली इनकम 5,550 रुपए होगी जानिए कैसे।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर  5 साल तक आपकी मंथली इनकम 5,550 रुपए होगी जानिए कैसे।
 
 post office scheme
 post office scheme:पोस्ट ऑफिस में वैसे तो बहुत सारी स्कीम चलाई गई है लेकिन  इनमें से एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम इस स्कीम के माध्यम से आप हर महीने 5,550 तक की मंथली इनकम ले सकते हैं इस स्कीम  में पैसे निवेश करने पर हर महीने 5,550 मिलेंगे।

इस स्कीम में सिर्फ एक ही बार पैसा जमा करना होता है जिसके बाद आपको हर महीने ब्याज की राशि 5,550 रुपए 5 साल तक दिए जाएंगे इसके अलावा इस स्कीम में 7 पॉइंट 40 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

आपने जो पैसे निवेश किए हैं इनको 5 साल के बाद रिटर्न कर दिया जाएगा यानी कि आप जो पैसे जमा करेंगे उसे पर बनने वाला ब्याज आपको हर महीने मिलेगा 5 साल पूरे होने के बाद आपके द्वारा जमा किया गया मूल राशि भी वापस कर दी जाएगी।


इस स्कीम की क्या है खास बात।

है यह स्कीम एक सरकारी स्कीम है जिसकी वजह से निवेदक का पैसा सुरक्षित रहता है और मेच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न भी प्राप्त होता है इसके अलावा स्कीम को मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है लेकिन जरूरत पड़ने पर आप पैसा पहले भी निकलवा सकते हैं।


समय से पहले खाता बंद करने के नुकसान।

सबसे पहले  खाता खोलने की तिथि से लेकर 1 साल की समाप्ति से पहले अकाउंट में पैसे नहीं निकलवा सकते अगर आप खाता ओपन की तिथि से 3 साल बाद और 5 साल से पहले अकाउंट बंद करते हैं तो जमा राशि से1% प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी इसके अलावा अगर खाताधारक  की बीच में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में अकाउंट बंद हो जाता है और जमा की गई राशि नामिनी को वापस करती जाती है।


पोस्ट ऑफिस की स्कीम में कैसे खुलवाएं अपना अकाउंट।

पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम का अकाउंट खुलवाने के लिए आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ेगा और स्कीम से संबंधित फार्म को प्राप्त कर लेना है इसके बाद आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करनी है और आधार कार्ड, पैन कार्ड ,मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जिससे आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ देना है आपको जितनी राशि जमा करवानी है वह फार्म में भरे और फॉर्म जमा कर दे।