OpsBreaking

मार्केट मे लॉन्च हुआ नई Kawasaki Ninja ZX 6R, जबरदस्त बाइक के साथ मिलेगा तगड़ा इजन 

 
Kawasaki Ninja ZX 6R :

Kawasaki Ninja ZX 6R : सुपर बाइक बनाने के लिए मशहूर जापानी कंपनी कावासाकी ने अपनी नई निंजा ZX 6r पेश की है। बाइक को लॉन्च किया जाएगा इसमें कई ऐसी विशेषताएं हैं जिनके बारे में ग्राहकों को पता भी नहीं चलता। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इसके सभी फीचर्स के बारे में बताएंगे।

कावासाकी ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपनी नई निंजा ZX 6r को पेश कर दिया है। बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, बाइक पर्ल रोबोटिक व्हाइट और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे रंग में उपलब्ध होगी।

इसके अलावा आपको किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा यह बाइक अपने आप में काफी खास है क्योंकि इसे ग्राहक काफी पसंद करते हैं। जापान समेत अन्य देशों में भी इसकी बिक्री काफी ज्यादा है. इसलिए कंपनी अभी भी इसे बेच रही है.

Kawasaki Ninja ZX 6R का इनलाइन इंजन

कावासाकी निंजा ZX 6r में 636 cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। जापानी इंजन होने के कारण यह अधिक परिष्कृत है। इसकी उम्र भी लंबी होती है.

यह 122 बीएचपी की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 17-इंच व्हील और 17-लीटर फ्यूल टैंक के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसका फ्यूल टैंक इतना बड़ा है कि आप एक बार में लंबी दूरी तय कर सकते हैं।

बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स

कावासाकी निंजा ZX 6r के फीचर्स की बात करें तो इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच, चार मोड, दो पावर मोड, ट्रैक्शन लेवल के तीन चरण, क्विक शिफ्टर, एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोनोशॉक सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक हैं। एल.ई.डी. बत्तियां। इन फीचर्स के साथ यह काफी खास बाइक बन जाती है।

भारत में आएगी ये जबरदस्त बाइक

अब जब इसे ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया गया है तो लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। यह अगले साल भारत में 9.51 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगी। एबीएस वर्जन 10.35 लाख रुपये में बेचा जाएगा। यह कीमत बताती है कि केवल कुछ चुनिंदा लोग ही इसे खरीद पाएंगे। लेकिन फिर भी ये बाइक बेहद खास है.