National Highway: उत्तर प्रदेश का यह 6 लेन नेशनल हाईवे 28 फरवरी 2025 से होगा शुरू, आगरा के लोगों को मिलेगा ट्रैफिक से निजात
National Highway: उत्तर प्रदेश राज्य की आगरा में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है। यह हाईवे अब 28 फरवरी 2025 को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होने से नेशनल हाईवे-19 पर 10 से 20 प्रतिशत वाहनों का दबाव कम होने जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 फरवरी 2025 से उत्तरी बाइपास और इनर रिंग रोड के तीसरे चरण की रोड आमजन के लिए शुरू की जा रही है। इन दोनों सड़कों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। यह सड़के शुरू होने के बाद ईंधन की बचत के साथ-साथ समय की बचत भी होगी।
डेड वर्ष पूर्व शुरू हुआ था निर्माण कार्य
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) आगरा खंड ने इन दोनों सड़कों का निर्माणकार्य लगभग डेढ़ साल पूर्व शुरू किया था जो अब पूर्ण होने जा रहा है। यह दोनों सड़कें 28 फरवरी 2025 को आमजन के लिए खोल दी जाएगी। हालांकि हाल ही में बरसात के चलते एक माह तक इन सड़कों पर कार्य बंद रहा। अब फिर से विभाग द्वारा तेजी से इन सड़कों पर कार्य चालू कर दिया गया है।
रैपुरा जाट से मिडावली हाथरस तक बनेगा उत्तरी बाइपास
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नेशनल हाईवे-19 स्थित रैपुरा जाट से मिडावली हाथरस तक उत्तरी बाइपास बना रहा है। इस बाईपास को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इस
छह लेन के बाइपास पर सरकार 483 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उत्तरी बाइपास बनने से हाथरस, अलीगढ़ के लिए जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। दूसरी तरफ यह बाईपास बनने के बाद शहर में जाम भी कम लगेगा। कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन भी इस बाईपास का लाभ ले सकेंगे। उत्तरी बाईपास पर अभी तक 75 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो गया है। आपको बता दें कि 14 किमी लंबे इस उत्तरी बाइपास पर आधा दर्जन बड़े पुल बन रहे हैं।
तीन चरणों में बनाया जा रहा है इनर रिंग रोड
उत्तरी बाईपास के अलावा अगर हम इनर रिंग रोड की बात करें तो इसे सरकार द्वारा तीन चरणों में बनाया जा रहा है। यह यमुना एक्सप्रेस वे को ग्वालियर रोड से जोड़ने काम करेगी। इनर रिंग रोड पर दो चरणों का कार्य पूरा हो चुका है और तीसरे चरण का कार्य तेजी गति से चल रहा है।
इनर रिंग रोड 65 प्रतिशत बन चुकी है। इस रोड पर सरकार 385 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। पहले और दूसरे चरण की रोड का निर्माण एडीए ने किया है। इनर रिंग रोड पर तीसरे चरण की रोड बनने से देवरी रोड पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।
परियोजना निदेशक एनएचएआइ आगरा खंड संजय वर्मा ने बताया कि 28 फरवरी से उत्तरी बाइपास और इनर रिंग रोड के तीसरे चरण की रोड चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एनएचएआइ टीम तेजी से कार्य पूरा कर रही है। 31 मार्च 2025 कार्य के पूरा होने की अंतिम तिथि रखी गई है।