OpsBreaking

नए लुक मे नजर आया Moto का दमदार स्मार्टफोन! देखे खास कीमत और फीचर 

 
Moto G04s: 

Moto G04s: मोटोरोला ने देश अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वहीं मोटोरोला के द्वारा अपना एंट्री लेवल डिवाइस पेश कर दिया गया है। कंपनी बहुत ही जल्द Moto G04s को देश में लॉन्ट कर सकती है। ये कुछ समय पहले लॉन्टिंग के समय Moto G04s का एक अपग्रेड दिया है। इसमें UniSoC T606 प्रोसेसर प्राप्त होता है।

ये स्मार्टफोन 5000एमएएच की बैटरी और 15 वॉट की चार्जिंग के साथ में आता है। इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फ्रिग्रेशन में पेश किया है। चलिए इसकी कीमत और बाकी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

Moto G04s का प्राइस

मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन 6999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। ये प्राइस स्मार्टफोन के 4जीबी रैम और 64 जीबी रोम के साथ में आता है। Moto G04s स्मार्टफोन को 2 दिनों के बाद यानि कि 5 जून से सेल के लिए मार्केट में उतार दिया जाएगा।

इसको आप फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रि टेल स्टोर्स से खरीदारी कर सकेंगे। Moto G04s को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कॉनकर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, स्टेन ब्लू और सनराइज ऑरेंज हैं।

क्या हैं स्पेशिफिकेसन

Moto G04s में 6.56 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 90 हर्टज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ में आता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें यूनिसोनिक T606 प्रोसेसर मिलत है।

इस डिवाइस में 4जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता 1 टेराबाइट तक बढ़ा सकते हैें। ऑप्टिक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का मेन लेंस वाला कैमरा दिया गया है। जो कि एलआडी फ्लैश के साथ में आता है।

वहीं इसकी फ्रंट कंपनी ने 5एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है। Moto G04s को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15 वॉट फास्च चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियों जैक, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसमें IP52 रेटिंग दी गई है।