OpsBreaking

सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एमएचए सक्रिय D के बाद L कंपनी..लॉरेंस 12 साल से जेल में, फिर भी 770 गुर्गे सक्रिय, सबसे ज्यादा पंजाब-हरियाणा से

सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एमएचए सक्रिय
 
सलमान खान,.लॉरेंस

स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स से गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई 12 साल से जेल में है। इसके बावजूद उनके आतंक का नेटवर्क 7 देशों (भारत, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली, थाईलैंड व फिलीपींस) में फैला है। कभी दाऊद इब्राहिम के नाम से दहलने वाले बॉलीवुड में अब लॉरेंस का सिक्का चलता है। बड़े-बड़े स्टार अपनी सुरक्षा में इजाफा कर रहे हैं।

पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा पंजाबी अदाकारों व पंजाबी सिंगरों के लिए गैंगस्टर चुनौती बने हुए हैं। सलमान खान को भी मारने की धमकी लॉरेंस गैंग दे चुका है। हाल ही में मुंबई में सलमान खान के नजदीकी बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस ले चुका है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्टेट एजेंसियों के साथ मिलकर गैंगस्टरों के गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। लॉरेंस के गैंग में 770 से अधिक मेंबर हैं। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा से हैं। 123 से अधिक शार्प शूटर हैं। लॉरेंस जेल के अंदर से ही अपना गैंग सक्रिय रूप से ऑपरेट कर रहा है और आए दिन उसके गुर्गे विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वह न केवल विभिन्न वारदात करवा रहा है बल्कि जेल प्रबंधन को धता बताकर आए दिन सोशल मीडिया पर वारदात की जिम्मेदारी भी ले रहा है।

पंजाब पुलिस के एडीजीपी से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के करीब 152 अफसरों को गैंगस्टरों के खिलाफ जांच के लिए लगाया गया है। 2 साल में 11 से ज्यादा गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।

24 अगस्त 2023 से साबरमत्ती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को अगस्त 2025 तक बाहर नहीं निकाला जा सकता, क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय उस पर सीआरपीसी की धारा 268 लगाई है। जिस के कारण उसे गुजरात की साबरमत्ती जेल से बाहर नहीं निकाला जा सकता। क्योंकि उसके बाहर आने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

लॉरेंस गैंग में 123 शॉर्प शूटर, हर माह 7 युवाओं की ऑनलाइन करते हैं भर्ती : अबोहर का रहने वाला लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस के

कांस्टेबल का बेटा है। विभिन्न राज्यों से 770 मेंबर गैंग से जुड़े हैं। गैंग के पकड़े लोगों ने खुलासा कि सोशल मीडिया के जरिए हर माह 7 युवा भर्ती करते हैं। गैंग में 123 शॉर्प शूटर हैं। बिश्नोई पर कई राज्यों में हत्या, फिरौती, गैंगवार आदि 79 मामले दर्ज हैं। ये वे केस हैं जिनमें खुद वारदात की जिम्मेदारी ली है। गैंग के 293 मेंबर जेलों में बंद हैं।

वह 7 देश जहां लॉरेंस के गुर्गों का

वर्चस्व बढ़ रहा

भारत : लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 123 से अधिक शार्प शूटर हैं। पंजाब समेत देश के 12 राज्यों में इनका नेटवर्क है।

कनाडा : 13 मामले गैंगवार के सामने

आए हैं। इनमें से 11 में गोल्डी बराड़ पर आरोप लगे हैं। 2 मामले अनट्रेस हैं। 2 महीने पहले पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी। मामले में कनाडा पुलिस ने एक पंजाबी युवक को गिरफ्तार किया है।

अमेरिका : 9 मामले सामने आए।

लॉरेंस, गोल्डी बराड और जग्गू भगवानपुरिया ने करवाया है। इनमें ड्रग कार्टल और इल्लीगल हथियारों को लेकर झगड़ा हुआ। इनमें सभी पंजाबी समुदाय के हैं।

इटली : 3 मामले सामने आ चुके हैं। लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया।

थाईलैंड और फिलीपींस : ये दोनों

देश पंजाब के वांटेड लोगों की पनाहगाह बन चुके हैं। अपराधी यहां अपराध करने के लिए थाईलैंड व फिलीपींस की जमीन

इस्तेमाल करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया : पर्थ और मेलबॉर्न

में लॉरेंस गैंग के 3 3 गुगों द्वारा नेटवर्क चलाया जा रहा है। फायरिंग की दो घटनाएं मेलबॉर्न में सामने आई हैं। लोकल पुलिस जांच कर रही है।


पढ़े लिखे युवाओं को ही गैंग में करते हैं भर्ती

लॉरेंस की गैंग में ज्यादातर युवा पढ़े लिखे हैं। ये कॉलेजों में स्टूडेंटस यूनियंस और स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स में सक्रिय रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स में आज भी लरिंस गैंग के सदस्य सीधे रूप से धमकाने का काम करते हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है। पहले पंजाब यूनिवर्सिटी में यह एक्टिव थे, अब दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा के स्टूडेंट्स इलेक्शन में दखल रखते हैं।

पंजाब में टॉप 5 गैंग सक्रिय, इनमें 2 के सरगना जेल में, 3 का हो चुका एनकाउंटर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग : गोल्डी बराड़ गैंग भी जुड़ा हुआ है। जिसका सबसे ज्यादा नेटवर्क 770 से अधिक गुर्गे हैं।

जग्गू भगवानपुरिया गैंग : सरगना जग्गू 2015 में पकड़ा गया और जेल में हैं, लेकिन उसका गैंग सक्रियता से काम कर रहा है।

गौंडर एंड ब्रदर गैंग : पंजाबी सिंगर मनकरीत औलख को धमकी दी थी। सरगना विक्की गौंडर को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया था।

दविंदर बंबीहा गैंग : सरगना दविंदर 2016 में मारा गया, लेकिन गैंग सक्रिय है। सिंगर मूसेवाला की भी गैंग से नजदीकियां थी।

शेरा-खुबन गैंग : इसके प्रमुख शेरा और खुबन मारे जा चुके हैं, लेकिन गैंग पूरी तरह सक्रिय है।


गैंगस्टरों का नेक्सेस तोड़ने को जांच एजेंसियां कर रहीं काम

* पंजाब की एजीटीएफ और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं। गैंगस्टर, आतंकियों और ड्रग तस्करों का नेक्सेस हमारे लिए चुनौती है। इससे निपटने को लगातार जॉइंट्स मीटिंग हो रही हैं। पकड़े गए गैंगस्टरों से पूछताछ में मिले इनपुट दूसरे राज्यों से भी

शेयर किए जा रहे हैं। - गौरव यादव, डीजीपी

थाईलैंड बन रहा पनाहगाह... गृह मंत्रालय ने स्टेट एजेंसियों के साथ की मीटिंग, दाऊद इब्राहिम की तरह बॉलीवुड-पॉलीवुड में अब लॉरेंस का बढ़ा खौफ, भारत में आतंक फैलाने के लिए थाईलैंड का हो रहा इस्तेमाल


लॉरेंस व गोल्डी बराड़ कॉलेज के समय के साथी हैं। लॉरेंस जेल में और गोल्डी कनाडा में हैं। ये भारत समेत 7 देशों में सक्रिय हैं। पंजाब समेत देश में ही 12 राज्यों में नेटवर्क चला रहे हैं। आए दिन फिरौती मांग रहे हैं। इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, प. बंगाल, एमपी, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान व चंडीगढ़ शामिल हैं। पहले दाऊद का वर्चस्व था, अब लॉरेंस के गुर्गे सक्रिय हैं। भारत में आतंक फैलाने के लिए थाईलैंड की जमीन इस्तेमाल कर रहे हैं।


सलमान खान के नजदीकी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (एमएचए) लॉरेंस के बढ़ते कदमों को रोकने और उसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए स्टेट एजेंसियों के साथ मीटिंग की है। एमएचए ने पंजाब समेत विभिन्न राज्यों के उच्च पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई है। अधिकारियों से प्लानिंग शेयर करने को कहा है। इसके बाद एमएचए लॉरेंस के नेटवर्क को तोड़ने के दिशा-निर्देश जारी होंगे।