OpsBreaking

नागरिक अस्पताल की नर्सिंग आॅफिसर मनीषा बरसाना नैशनल प्राइड वुमन अवार्ड से हुई सम्मानित

नागरिक अस्पताल की नर्सिंग आॅफिसर मनीषा बरसाना नैशनल प्राइड वुमन अवार्ड से हुई सम्मानित
 
Manisha Barsana Nursing Officer

एंटी क्रप्शन फॉउंडेशन आॅफ इंडिया के राष्ट्र स्तरीय अवार्ड समारोह में जींद नागरिक अस्पताल की नर्सिंग आॅफिसर मनीषा बरसाना को उनके सामाजिक कार्यों एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए राष्ट्रीय प्राइड वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया।


काबिले गौर है कि मनीषा बरसाना नागरिक अस्पताल में अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए तो अलग पहचान रखती ही हैं, साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करती हैं, उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर दो दर्जन से ज्यादा समाजिक संस्थाएं उन्हें अनेक प्रकार की उपलब्धियों से सम्मानित कर चुकी हैं।


मनीषा बरसाना ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति या संस्था इस तरह आपके कार्यों को सम्मान देती है तो कोई भी सोशल वर्कर दुगने उत्साह के साथ सोशल कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहभागीता करती है। एंटी क्रप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया के नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि पूरे भारत से बेहतरीन सोशल वर्कर्स को इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी हस्तियों द्वारा नैशनल प्राइड वुमन का अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

संस्था इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सोशल वर्कर का पिछले कई सालों से सम्मान करते हुए उनके होंसलों को बढ़ाने का काम करती है। जींद की अनेक समाजिक संस्थाओं ने मनीषा बरसाना की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।