Railways: 8 नई रेल परियोजनाओं को मिली कैबिनेट में मंजूरी महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल ,बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों को मिलेगा 8 नई रेल परियोजनाओं का लाभ
Railways: कैबिनेट ने 8 नई रेल लाइनों की परियोजनाओं को दी मंजूरी। इसे रेल यात्रा में विशेषता माल ढुलाई की लागत में कमी के साथ-साथ राज्यों के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद मिलने वाली है इसका सबसे अधिक फायदा बिहार झारखंड उड़ीसा बंगाल और महाराष्ट्र समेत पूर्वोत्तर के राज्यों की तरफ मिलने वाला है इस रेल परियोजनाओं से अधिक आर्थिक विकास के साथ रोजगार में वृध्दि देखने को मिलेगी।
केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार देर रात हुई बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना प्रसारण एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बताया कि प्रस्तावित परियोजनाएं हाल में ही पारित बजट की नई परी कल्पना पूर्वोदय के अनुकूल है। जिसमें प्रवर्तर के राज्यों को विकास की विशेष चिंता की गई है इससे आर्थिक विकास के साथ रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।
नेपाल से बिहार होते हुए झारखंड तक जाना आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री गति शक्ति प्लान के तहत सभी परियोजनाओं का वर्ष 2030 31 तक पूरा कर लिया जाएगा इन पर कुल 24657 करोड रुपए की लागत आने वाली है।
कैबिनेट ने भागलपुर के पास गंगा पर 26 किलोमीटर लंबी विक्रमशिला कटारिया न्यू डबल लाइन के साथ ब्रिज को मंजूर कर दिया गया है। इस पर 2549 करोड रुपए खर्च होने वाले हैं वर्षों से इसकी मांग चली आ रही थी इससे नेपाल से बिहार होते हुए झारखंड तक जाना आसान हो जाएगा।
व्यापार को भी इससे मिलेगा बढ़ाओ।
सर्वोदय के अन्य राज्यों के संपर्क में वर्दी होगी और बंदर का आयतन सामान की ढुलाई में आसानी होगी इन रेल मार्ग से कृषि उत्पादन उर्वरक कोयला लोहा a6 स्टील सीमेंट बॉक्साइट ग्रेनाइट चूना पत्थर अल्युमिनियम पाउडर एवं गिट्टी आदि का परिवहन आसान हो जाएगा जिस वजह से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा जिससे पर्यावरण को भी संतुलित करने में मदद मिलेगी सामान जुलाई की मात्रा भी बढ़ जाएगी।
7 राज्यों के 14 जिलों की रेल में संपर्क बढ़ेगा .
नई रेल लाइनों के निर्माण से पूर्वोदय की अवधारणा में शामिल सात राज्यों के 14 जिलों की रेल में संपर्कता बढ़ाने वाली है साथी रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में 1000 किलोमीटर की वर्दी होगी रेल लाइनों पर 64 नए स्टेशन बनाए जाएंगे जो पूर्वी सिंह कालाहांडी मलका नगरी नगर गुरुकुल रायगढ़ को कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे।
इससे 510 गांव की लगभग 40 लाख आबादी के बीच विकास का असर देखने को मिलने वाला है महाराष्ट्र की रेल लाइन में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल अजंता की गुफाएं भी रेल नेटवर्क से जुड़ेगी जिससे बड़ी संख्या में प्रेरकों को सुविधा मिलेगी
राजस्थान में भजन लाल सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया बड़ा तोहफा चलाई ऐसी योजना जिसे महिलाओं को मिलेगा लाभ।
भजनलाल सरकार ने राजस्थान में रक्षाबंधन के पर्व पर गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री सोनोग्राफी की योजना शुरू की है इस योजना के माध्यम से महिलाओं को कर कोड आधारित वाउचर मिलेगी जिसमें वह सूची बंद केंद्रों पर मुफ्त सोनोग्राफी करवा सकती है यह योजना पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई थी और अभी से पूरे देश में लागू कर दी गई है।
रक्षाबंधन से पहले राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गर्भवती महिलाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है प्रदेश सरकार के ओर से महिलाओं को मुफ्त में सोना ग्राफी करने की सुविधा मिली है राजस्थान सरकार ने मां बाउचर योजना पूरे राज्य में लागू कर दी है। राजस्थान में यह योजना पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जिलों में लागू की गई थी अब यह पूरे राजस्थान में लागू की गई है इस योजना से सरकारी और कुछ प्राइवेट सेंटर पर भी मुक्त सोनोग्राफी करवाई जा सकती है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिलाओं को अपना जन आधार कार्ड और मोबाइल फोन नंबर लेकर चिकित्सा पर जाना होगा वहां ओटीपी के जरिए उन्हें SMS पर QR कोड वाला एक वाउचर मिलेगा इसी वाउचर को दिखाकर वे सूची बंद प्राइवेट सेंटर पर भी मुक्त सोनोग्राफी करवा सकती है सुरक्षा
विभाग के आंतरिक मुख्य सचिव शुरभा सिंह ने बताया इस योजना से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी उन्हें अब सोना ग्राफी के लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया है कि मोबाइल नंबर एसएमएस के जरिए कर कोड आधारित ए वाउचर मिलेगा इसी वाउचर को देखकर किसी भी सूची बंद सेंटर से निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेंगे यदि डॉक्टर दोबारा सोनोग्राफी करवाने के लिए कहता है तो फिर से नया वाउचर दिया जाएगा इस योजना का लाभ 84 दिन या इसे अधिक दिन की गर्भवती महिला ही उठा सकती है बाउचर की समय सीमा 30 दिन की रहेगी अगर किसी कारण से महिला समय पर सोनोग्राफी नहीं करवा सकती है तो वह दोबारा चिकित्सा केंद्र जाकर वाउचर की समय सीमा 30 दिन तक बढवा सकती है यह सुविधा महिलाओं को केवल एक बार ही मिलेगी।