jind news:यदुवंशी शिक्षा निकेतन की लावण्या ने फैशन शो में हासिल किया दूसरा स्थान
उचाना स्थित राजीव गांधी कॉलेज में आयोजित बांगर उत्सव 2025 में यदुवंशी शिक्षा निकेतन, बीबीपुर की कक्षा दूसरी की छात्रा लावण्या ने फैशन शो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जिले भर के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन लावण्या ने अपनी आत्मविश्वास भरी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जतिन कथूरिया ने लावण्या की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, लावण्या ने अपनी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और रचनात्मकता के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। यदुवंशी शिक्षा निकेतन का उद्देश्य न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि हर क्षेत्र में बच्चों को श्रेष्ठ बनाना है। इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी लावण्या को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।