मनी प्लांट लगाने की सही दिशा और टाइम जान ले होगी घर में धन की बरसात मनी प्लांट बढ़ेगा दिन रात
MONEY PLANT:मनी प्लांट लगाने से घर में धन-समृद्धि बढ़ती है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और निगेटिव एनर्जी को दूर करता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के नियमों का पालन किया जाए.
वहीं सही दिशा में रखा मनी प्लांट घर को धन-दौलत से भर देता है. ऐसे घर में कभी कंगाली और नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है. यहां रखा मनी प्लांट सुख-सौभाग्य, समृद्धि बढ़ाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी भूलकर उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान होने लगता है.
घर की पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा लगाने से बचना चाहिए. साथ ही ध्यान रखें कि मनी प्लांट को कभी भी जमीन में ना लगाएं. इसे हमेशा गमले या बोतल में ही लगाएं.
मनी प्लांट की बेल ऊपर की ओर रहे, इसकी व्यवस्था करें. इसकी बेल को जमीन पर ना लटकनें दें. ऐसा होने से अशुभ फल मिलता है.
मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी से है. इसलिए मनी प्लांट लगाकर अमीर बनना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन घर में मनी प्लांट लगाएं.
कभी भी सूखा हुआ मनी प्लांट ना लगाएं. इसे तुरंत हटा दें और उसकी जगह नया मनी प्लांट लगा लें. मनी प्लांट की सूखी पत्तियों को भी समय-समय पर हटाते रहें. वरना ये तरक्की रोक देंगे
मनी प्लांट लगाने का सही तरीका।
मनीप्लांट को पानी में लगाने के लिए दो से तीन नोड वाली कटिंग लें
इसका निचला हिस्सा डूबा हो सिर्फ इतना बोतल में पानी भरें
पानी बिल्कुल भी खारा नहीं होना चाहिए, फिल्टर का पानी भी यूज कर सकते हैं
अब इसे वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें, जहां डायरेक्ट धूप ना आती हो
गमले में मिट्टी के साथ कोकोपीट मिलाकर खाद तैयार करें अब कटिंग को इसमें लगा दें, पत्ती वाला भाग मिट्टी के ऊपर होना चाहिए
सिर्फ मिट्टी गिला होने भर इसमें रोज पानी डालें इसे ऐसी जगह पर रखें जहां डायरेक्ट धूप आती हो
प्रूनिंग से पौधा तेजी से घना और लंबा होता है। ऐसे में आपको समय-समय पर इसके खराब या सूखे पत्ते को प्रूनर की मदद से निकालकर अलग करना है। ध्यान रहे प्लांट के नोड वाले हिस्से को ना काटें, क्योंकि इससे नई पत्ते इसमें नहीं आ पाएंगे।
यदि आपने पानी में मनी प्लांट लगाया है, तो इसके पानी को हफ्ते में 2-3 बार बदलें। वहीं, यदि आपने मिट्टी में मनी प्लांट लगाया है, तो इसकी मिट्टी में महीने में एक बार गोबर या सीवीड को पानी में घोलकर डाल सकते हैं। इससे मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होती है। ध्यान रखें इसमें किसी का केमिकल फर्टिलाइजर यूज ना करें।