DGP, DSP, SP, ASP, ACP की फुल फॉर्म, रैंक और कार्य सहित जाने सभी जानकारी।
हमारे देश में सरकारी नौकरियों का बहुत ही अधिक महत्व है इसमें DGP, DSP ,SP, ASP, ACP, के पद बहुत ही प्रसिद्ध है इन पदों पर नौकरी करने वालों को सम्मान प्रसिद्ध के साथ ही बेहतर वेतन के साथ सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त किए जाते हैं इन सभी पदों के कार्य और शक्तियां अलग-अलग होती है अगर आप भी इन पदों के फुल फॉर्म सहित उनके कार्य एवं अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
इन पदों की फुल फॉर्म हिंदी में।
डिजीपी की फुल फॉर्म- पुलिस महानिदेशक।
डीएसपी-पुलिस उपाधिक्षक।
एसपी एसपी-पुलिस अधीक्षक।
एएसपी-सहायक पुलिस अधीक्षक।
एसीपी-सहायक पुलिस आयुक्त।
इन पदों के रैंक और कार्य।
पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिदेशक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सर्वोत्तम रैंकिंग वाली रैक है पुलिस महानिदेशक 3 स्टार रैंक वाला ऑफिसर होता है डीजीपी का चयन भारतीय पुलिस सेवा के अंदर में किया जाता है और इसकी नियुक्ति कैबिनेट द्वारा होती है डीजीपी रैंक रखने वाले पुलिस अधिकारी को अन्य केंद्रीय सरकारी संगठनों जैसे महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस सीआरपीएफ केंद्रीय जांच बायो सीबीआई के निदेशक नियुक्ति की जाती है।
पुलिस उपाधीक्षक -डीएसपी का पद हमारे देश के पुलिस विभाग में एक जरूरी पद है डीएसपी अपने अधिकार क्षेत्र में कानून व्यवस्था अपराधीकरण गतिविधियों पर निगरानी अपराधियों पर कार्रवाई करने न्याय प्रक्रिया में सहायता और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने का कार्य संभालता है।
पुलिस अधीक्षक-किसी एक जनपद में पुलिस विभाग के सबसे पहले ऑफिसर को एसपी माना जाता है सपा के रैंक भारतीय सेवा में वशिष्ठ कैप्टन नजरिया लेफ्टिनेंट कर्नल के बराबर होती है।
सहायक पुलिस अधीक्षक-एसपी का पद हमारे देश के पुलिस सेवा आईपीएस के अधिकारों का प्रमुख पद माना जाता है इस पद की शक्तियां पुलिस उपाधि के बराबर होती है एएसपी के मुख्य कार्यालय अपराध को रोकना और अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना होता है।
सहायक पुलिस आयुक्त-एसपी भारतीय पुलिस सेवा आयोग में एक उच्च अधिकारी होता है इस पद पर पद सात ऑफिसर का मुख्य काम अपने अधिकार क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था को बनाए तथा अपराधों को रोकना है।
इन पदों की फुल फॉर्म।
DGP_director general off police
DSP_deputy superintendent of police
SP_superitendent of police
ASP_assistant superintendent of police
ACP_assistant commissioner police