कंगना बोलीं- तीन कृषि कानून लागू हों, सभी राज्यों ने नहीं किया था विरोध
कंगना बोलीं- तीन कृषि कानून लागू हों, सभी राज्यों ने नहीं किया था विरोध
Sep 25, 2024, 11:37 IST
हिमाचल में मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के एक और बयान से राजनीति गर्मा गई है। कंगना ने रद्द किए गए 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की मांग की है। कंगना ने कहा कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करना चाहिए। मंडी जिले के ख्योड़ में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पहुंची कंगना ने कहा कि सभी राज्यों ने तीन कानूनों का विरोध नहीं किया था।
नवंबर 2021 में केंद्र सरकार को 14 महीने के बाद किसान आंदोलन के बाद ये कानून वापस लेने पड़े थे। सांसद के बयान पर पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता हरजीत गरेवाल ने कहा कि कंगना पंजाब, किसान और सिखों के बारे में बोलना बंद करें। हम इस मामले को हाईकमान के सामने रखेंगे। वहीं, विपक्ष ने भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी है। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि उसे समझ ही नहीं है।