जींद के विधायक व सांसद सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार जरूर लगाए : जयहिन्द
जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में सोमवार को जींद के गांव खूंगा कोठी निवासी कुलदीप सिंह ने नवीन जयहिन्द को अपने आवास पर बुलाकर खाना खिलाया और इक्कीस हजार रुपए दान दिए। जयहिन्द ने कुलदीप व उनके पूरे परिवार का आभार जताया। साथ ही जयहिन्द ने सभी को 12 जनवरी को रोहतक तम्बू में आयोजित होने वाले भंडारे का न्योता दिया।
जयहिंद ने गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर नमन किया और नौजवानों को संदेश देते हुए कहा कि सभी को गुरु गोबिंद सिंह जी से सीख लेनी चाहिए और उनके बारे में पढ़ना चाहिए।
जयहिन्द ने कहा कि जींद विधानसभा के हारे हुए व जीते हुए विधायकों को सप्ताह में एक दिन लोगों की समस्या सुनने व उनके समाधान करवाने के लिए जनता दरबार जरूर लगाना चाहिए और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। कुलदीप ने कहा कि नवीन जयहिन्द एक ऐसा व्यक्ति है जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अकेले ही सरकार व प्रशासन से भीड़ जाता है।
आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 3 प्रतिशत खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द ने किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।