OpsBreaking

LIC  jivan Shanti plan में निवेश करने पर हर 6 महीने बाद मिलेंगे ₹50,000 पेंशन जानिए पूरी जानकारी।

LIC  jivan Shanti plan में निवेश करने पर हर 6 महीने बाद मिलेंगे ₹50,000 पेंशन जानिए पूरी जानकारी।
 
 lic jeevan shanti plan

LIC  jivan Shanti plan :एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी मानी गई है जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए बीमा पॉलिसी बनाई गई है और भारतीय जीवन बीमा निगम के रिटायरमेंट प्लान का काफी चर्चा में हैं  जिससे कि नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा मिल सके ।

क्या है एलआईसी जीवन शांति प्लान।
हर व्यक्ति को अपने रिटायरमेंट के बाद की चिंता होने लगती है ऐसे में वह सोचते हैं कि उनका पैसा ऐसी जगह निवेश किया जाए जिस ने हर महीने इनकम मिलती रहे ऐसा ही एक प्लान एलआईसी द्वारा संचालित किया गया है जिसको एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी के नाम से जाना जाता है।

हर महीने इतनी होती है इनकम।
यह जीवन शांति प्लान एक एनयूटी  प्लान है इसे खरीदते समय आप अपनी पेंशन लिमिट फिक्स करवा सकते हैं जिसमें की आपको रिटायरमेंट के बाद आज जीवन पेंशन का लाभ मिलता रहेगा अगर कोई व्यक्ति 55 साल की उम्र में एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी को निवेश करता है और एक मुफ्त 11 लाख के रकम 5 साल के लिए जमा करवाता है तो उसे निवेश पर आपको सालाना 1,01,880 से ज्यादा की पेंशन मिल सकती है इसी तरह 6 महीने में आपको पेंशन की राशि 49 ,911 रुपए मिलेगी और इससे मासिक आधार पर 8 ,149 होगी।


इस योजना के लिए आवश्यक पात्र।

भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 30 से 80 वर्ष के बीच होने चाहिए यहां आपको कोई जोखिम कवर नहीं दिया गया लेकिन के बाद ही आवेदकों को लाभ दिए जाते हैं सबसे पहले आपको इस प्लान में दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें सबसे पहले सिंगल लाइफ के लिए एन्युटी और दूसरा जॉइंट लाइफ के लिए डेफडर एनयूटी जिसमें आप अपने हिसाब से सिंगल प्लान या फिर सूक्त विकल्प में निवेश कर सकते हैं।