OpsBreaking

रिटायर होने वालों के लिए निर्देश 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ

रिटायर होने वालों के लिए निर्देश 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ
 
 केंद्रीय कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ

केंद्र सरकार के 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने पिछली वेतनवृद्धि के बाद 1 साल की सर्विस पूरी कर ली है, तो एक वेतनवृद्धि का लाभ ले सकेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे की सबसे बड़ी यूनियन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के महामंत्री और एनसी-जेसीएम के सदस्य मुकेश माथुर ने बताया कि ये लाभ 11 अप्रैल 2023 के बाद रिटायर हुए कर्मियों को मिलेगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के परामर्श से निर्देश जारी किए हैं।
केंद्र सरकार की ओर से ये निर्देश इस वर्ष 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन रिव्यू पीटिशन को लेकर अंतरिम आदेश के आधार पर जारी किया गया है, यानी सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा, उसके अनुसार संशोधन भी किया जा सकता है।

इन्हें फायदा नहीं...

यूनियन के जोनल अध्यक्ष मनोज परिहार ने बताया कि विभिन्न कोर्ट के निर्देश पर व्यक्तिगत रूप से लाभ ले चुके कर्मियों पर ये आदेश जारी नहीं होगा। यानी उन्हें जो लाभ दिया जा चुके, वो यथावत रहेगा।