OpsBreaking

जुलाना के वार्ड 9 में लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक घरों के आगे डस्टबीन लगाने से होगा सुधार : जीनत पुनिया

जुलाना के वार्ड 9 में लोगों को सफाई के प्रति किया जागरूक घरों के आगे डस्टबीन लगाने से होगा सुधार 
 
 नगरपालिका की सूचना शिक्षा संचार टीम

कस्बे के वार्ड 9 में नगरपालिका की सूचना शिक्षा संचार टीम ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। सूचना शिक्षा संचार टीम की हेड जीनत पुनिया ने कहा कि सभी लोग अपने घरों के आगे डस्टबीन लगाएं ताकि कूड़े को डस्टबीन में डाला जाए और डोर टू डोर के कर्मचारी आसानी से कुड़े को उठा सकें।

जीनत पुनिया ने कहा कि कस्बे में कुड़े के समाधान के लिए वार्ड लोगों को भी सहयोग करना चाहिए। सुखे कचरे और गीले को अलग से अलग रखें। सुखे कचरे के लिए नीला डस्टबीन और गीले के लिए हरे रंग का डस्टबीन रखें। अगर कस्बे के लोग सहयोग करेंगे तो सफाईकर्मी भी पूरी जिम्मेवारी से काम करेंगे। नगरपालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है दुकानदारों को भी चाहिए कि वो पॉलीथीन और थैलियां नालियों में ना डालें। थैलियां नालियों में डालने से पानी की निकासी नही हो पाती। इस मौके पर अजित, सागर, राहूल आदि मौजूद रहे।