OpsBreaking

Public holidays: इस महीने में स्कूलों ,कॉलेजों, दफ्तरों में 14 से 17 सितंबर तक रहेगा अवकाश जानिए असली वजह।

इस महीने में स्कूलों ,कॉलेजों, दफ्तरों में 14 से 17 सितंबर तक रहेगा अवकाश जानिए असली वजह।
 
Public holidays

Public holidays:सितंबर के महीने में बच्चों से लेकर बुढो तक के लिए एक खुशखबरी है इस महीने लगातार आपको चार दिनों की छुट्टी मिलने वाली है इस दौरान स्कूलों ,कालेजों ,दफ्तरों और सभी जगह ऑफिस बंद रहेंगे आईए जानते हैं की इन चार दिनों की छुट्टीयों की असली वजह क्या है।

महीने में आपको चार दिनों की लगातार छुट्टियां मिलने वाली है 14 से 17 सितंबर तक अवकाश रहेगा क्योंकि 14 सितंबर को सेकिड शनिवार है 15 सितंबर को रविवार 16 सितंबर को ईद ए मिलाद का त्यौहार है 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और अनंत चतुर्दशी है ऐसे समय में आप शुक्रवार की छुट्टी लेकर घूमने का प्लान बना ले तो आपको लंबी छुट्टी मिल जाएगी।

इन छुट्टियों का उठाएं फायदा।

इन छुट्टियों में अगर आप अपने परिवार के साथ अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं क्योंकि महीने में चार दिन की लगातार छुट्टियां का संजोग कभी-कभी बनता है परिवार के साथ रहकर वक्त बिताने का यह बिल्कुल सही समय है।