घग्गर में पंजाब से सिरसा पहुंचा साढ़े तीन हजार क्यूसेक पानी, 10 नहरों से सिंचित होगा रकबा.
घग्गर में पंजाब से सिरसा पहुंचा साढ़े तीन हजार क्यूसेक पानी, 10 नहरों से सिंचित होगा रकबा.
सरदूलगढ़ (पंजाब) से सिरसा घग्गर में साढ़े 3 हजार क्यूसिक पानी पहुंचा है। घग्गर जल सेवाएं मंडल एक्सईएन अजीत सिंह हुड्डा ने संबंधित 10 नहरों के गेट खुलवा दिए हैं, जिससे किसानों के खेतों में सिंचाई पानी उपलब्ध हो पाएगा। निगरानी को 5 टीमों का गठन किया गया है।
फ्लडी पानी पहुंचने से 50 हजार किसान लाभांवित होंगे। जिससे नरमा, धान और अन्य फसलों में सिंचाई आसानी से हो पाएगी। बीते साल कपास में गुलाबी सुंडी ने टिंडे चट किए थे, जिससे आर्थिक संकट झेल चुके किसान धान की ओर से अग्रसर हुए। नरमा से 50 हजार हेक्टेयर ज्यादा धान लगाया गया। लेकिन घग्गर में पानी न आने से किसान परेशान थे। जहां सुंडी से कपास और पानी की कमी से धान के खेतों में हल चला रहे थे। हालांकि अब घग्गर नदी में पानी की उम्मीद जगी है। घग्गर नदी स्थित ओटू हेड से 10 नहरें निकलती हैं।
इन 10 नहरो से 3.25 लाख एकड़ जमीन को मिलता है पानी।
जिले से गुजरने वाली घग्गर नदी से 10 नहरें निकलती हैं, जिनमें बरूवाली लिंक चैनल, सुखचैन लिंक, मंगाला डायरेक्ट माइनर, डायरेक्ट आउट-लेट, कसबा माइनर, शेरांवाली चैनल, एसजीसी, एनजीसी, जीबीएसएमएलसी सिस्टम, रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल शामिल हैं। इन नहरों की लंबाई 412.61 किमी. है, जिनसे सवा 3लाख एकड़ रकबा सिंचित होता है। हालांकि 10 साल बाद पिछले साल घग्गर ने इलाके में कहर बरपाए थे। बाढ़ ने लोगों के घरों और फसलों को तबाह कर दिया था। लेकिन अबकी बार किसान बरसाती पानी को तरस रहे थे। खेत सूखे होने से फसलें मुरझा चुकी हैं। अब घग्गर में पानी आने से किसानों को राहत मिलेगी
निगरानी को 5 टीमें गठित
पंजाब से करीब साढ़े तीन हजार क्यूसिक पानी सिरसा पहुंचा है। समस्त नहरों के गेट खुलवा दिए हैं, आज से किसानों को खेतों में सिंचाई पानी उपलब्ध हो सकेगा। निगरानी को टीमें गठित की हैं।"