OpsBreaking

LPG उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर,जल्दी से करवा ले ई केवाईसी नहीं तो काट दिया जाएगा कनेक्शन।

LPG उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर,जल्दी से करवा ले ई केवाईसी नहीं तो काट दिया जाएगा कनेक्शन।
 
 e-KYC done LPG

एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक खबर है कि वह 31 दिसंबर तक E KYC करवाना करवा ले नहीं तो इनका कनेक्शन काट दिया जाएगा इसे लेकर पट्रोलिंयम कंपनियों ने अभियान शुरू किया है जिसके तहत घर-घर जाकर चुलहा और पाइप के जांच होंगी देश में सब्सिडी की समस्या आ रही है इसलिए कदम उठाया गया है।

एलपीजी उपभोक्ताओं को अब ई केवाईसी करवाना आवश्यक है 2019 के पहले जिनका कनेक्शन है उन्हें ई केवाईसी करना आवश्यक है एजेंसीयो के कर्मचारी घर-घर जाकर चूल्हा, पाइप की जांच करेंगे 31 दिसंबर तक जिनका ई केवाईसी नहीं हुआ है तो इनके गैस कनेक्शन को काट दिया जाएगा घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर पट्रोलिंयम कंपनियों ने अपने निवासी उपभोक्ता की पहचान शुरू करती है।


एजेंसियां कर रही है ग्राहकों को जागरूक।

एजेंसी उपभोक्ता की सुरक्षा को लेकर घर-घर जांच करने के आदेश दिया गया है इसके एजेंसी या ग्राहकों को जागरुक कर रही है जिले में हिंद भारत गैस और एचपी गैस के लगभग 5 लाख उपभोक्ता है इस समय घरेलू सिलेंडर का दाम₹900 हैं इस परिवार सरकार की ओर 48 रुपए और उज्ज्वल के लाभार्थी को ₹300 सब्सिडी मिल रही है यानी सामान्य सिलेंडर 855 और उजाला सिलेंडर 550 रुपए में मिल रहे हैं लेकिन लंबे समय से उपभोक्ताओं का सर्वे में होने के कारण सब्सिडी में समस्या आ रही है इन समस्याओं को लेकर पिछले दिनों सरकार न्यायाधीश के क्रम में पेट्रोलियम कंपनी की ओर से अभियान चलाकर ग्राहकों की ईकेवाईसी कराई जा रही है।


घरेलू गैस कनेक्शन उपभोक्ता और सिलेंडर की सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए चुलहे व सिलेंडर की जांच करना आवश्यक है इसके लिए गैस एजेंसी की ओर से उपभोक्ताओं के घर पर पहुंच कर जांच करेंगे जरूरत पड़ने पर पाइप भी बदला जाएगा ईकेवाईसी के साथ यह कार्य किया जा रहा है प्रतावल राज गैस सर्विस के प्रोपराइटर राजनारायण ने कहा है कि प्रत्येक दिन अधिक से अधिक ग्राहकों को जागृत किया जा रहा है।


एलपीजी उपभोक्ता नजदीकी वितरक  एजेंसी कार्यालय जाकर ईकेवाईसी अपडेट कर सकते हैं इसके लिए सभी गैस एजेंटीयों को आदेश दिए गए हैं ताकि दिसंबर से पहले समस्त  ग्राहकों की E-KYC पूरी कर दी जाए।