Bijali bill: अगर आपका भी आ रहा है बिजली बिल बहुत अधिक तो लगवा ले चेक मीटर।
Bijali bill: अब समय कूलर एयरकंडीशनर का चल रहा है जिस वजह से बिजली की खपत बहुत अधिक हो चुकी है। बड़े उपकरण चलाने से बिजली बिल भी बहुत अधिक आ रहा है। लेकिन आप भी बड़ा कोई उपकरण नहीं चलाते हैं और फिर भी आपका बिजली बिल जरूरत से अधिक आ रहा है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप चेक मीटर लगवा कर इसकी जांच करवा सकते हैं आप अपने उपखंड अधिकारी व खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
आप यह मीटर तेज चलने की आसंका पर चेक मीटर लगवा सकते हैं।
नंबर दो पर आप जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका पर आप चेक मीटर लगवा कर मीटर चेंज करवा सकते हैं।
अबकी बार ज्यादा गर्मी होने के कारण बिजली बिल की खपत बहुत अधिक हो गई है इस कारण सभी लोगों को मीटर तेज चलने की भी आशंका हुई है।सभी उपभोक्ताओं का बताना है कि पहले की तुलना में अबकी बार बिल बहुत ज्यादा आया है।
ऐसे में अगर आपका मीटर तेज चलने की शिकायत है तो आप चेक मीटर लगवा कर इसकी जांच करवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने उपखंड कार्यालय पर आवेदन देना होगा।
मीटर अधिक तेज चलने में व अधिक बिल की शिकायत पर आप कर सकते हैं यह आवेदन।
नगरीय विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मीटर तेज चलने व अधिक बिल की शिकायत है तो आप अपने उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ या खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं उसके बाद खंड के कर्मचारी पहले अपने सत्र पर इसकी जांच करेंगे फिर आपके घर के उपकरण के लोड का अनुमान तय होगा।
इस चेक मीटर प्रक्रिया में सिंगल फेज के कनेक्शन पर 118 रुपए का लगता है खर्च।
इसके बाद भी अगर आप संतोष नहीं है तो चेक मीटर लगाने के लिए खंड कार्यालय की ओर से मीटर विभाग को आपका आवेदन अग्रसारीत कर दिया जाता है उसके बाद चेक मीटर के लिए सिंगल फेज के कनेक्शन पर आपको 118 रुपए चार्ज देना होगा इसकी रसीद भी आपको दी जाएगी।
15 दिनों तक होती है इस की जांच ।
नगरीय मीटर खंड के प्रथम अधिकारियों ने बताया कि खंड कार्यालय से आवेदन वसूल की रसीद आने के बाद उपभोक्ता के यहां चेक मीटर लगा दिया जाएगा और उसे लगभग 15 दिनों तक जांच के लिए रखा जाएगा।