हरि मिर्च की खेती करने से पहले रखे इन खास बातो का ध्यान नही तो हो सकता है बहुत बडा नुकसान.
बदलते मौसम के चलते इस बार मिर्च की खेती करने वाले किसान बहुत परेशान है।
ज्यादा बारिश ओर बदलते मौसम के चलते इस बार मिर्च की खेती करने वाले किसानो को बहुत बडी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं। और इस बार भारी मात्रा में मक्खी, मच्छर एवं नमी के चलते फंगस ने किसानों की सारी मेहनत को चौपट कर दिया है।ओर आपको बता दे की विभिन्न प्रकार की दवाएं डालने के बाद भी इन रोगों से छुटकारा नहीं मिल रहा है।
मिर्च की खेती करने बाले सिरसा के अग्रणी किसान संदीप सहारण ने बताया कि उन्होंने 2 एकड़ में तथा गांव के 30 अन्य किसानों ने मिर्च की खेती की है।कुछ दिनों से लगातार बेमौसमी बारिश एवं मौसम के बदलने से मक्खी एवं मच्छरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जो मिर्च की फसल को खराब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हवा में नमी के अधिक होने के कारण फंगस रोग ने धावा बोल दिया है।
किसान का कहना है कि बार-बार कृषि एवं बागवानी अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है और दवाएं छिड़की जा रही हैं लेकिन परिणाम शून्य ही रहता है। उन्होंने बताया कि फसल पैदावार भी इस बार कम हुई है वहीं पर अब मिर्च की फसल भी रोगों की चपेट में आ गई है। उन्होंने बताया कि वर्षों से वे मिर्च की खेती करते आ रहे हैं लेकिन इस बार मिर्च में आई बीमारी पर कोई काबू नहीं पाया जा रहा है। दवाएं भी छिड़की जाती हैं तो बारिश से खत्म हो जाती है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि इस रोग को दूर करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों की विशेष टीम भेजी जाए ताकि वे बीमारी पर काबू पा सके और किसानों की मिर्च की खेती बचाइ जा सके
किसान संदीप सहारण का कहना है कि इस बार किसानों को मिर्च के भाव अच्छे मिल रहे हैं परंतु रोग ने कई किसानों की फसल बर्बाद कर दी है। संदीप ने मिर्च के पौधे एवं मिर्च दिखाते हुए कहा कि फंगस रोग के चलते मिर्च के पौधे सूख रहे हैं वहीं मिर्च के बाहर के खोल भी कठोर होकर बेकार हो रहे है। यह खाने लायक भी नहीं रहती है।