OpsBreaking

सर्दी के मौसम में यदि आप AC को बंद कर रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो अगली बार कई परेशानियों का करना पड़ेगा सामना।

सर्दी के मौसम में यदि आप AC को बंद कर रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो अगली बार कई परेशानियों का करना पड़ेगा सामना।
 
मौसम ac

यदि आप गर्मी का मौसम बीत जाने के बाद अपने AC का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं ऐसे में यदि आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो अगली बार जब आप AC चलाएंगे तो आपको कई तरह की परेशानी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


AC को बंद करने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान।

AC के अंदर कूलिंग कॉइल होते हैं जो गर्म हवा को ठंडा करते हैं अगर यह गंदे हो गए हैं तो AC की कुलिंग क्षमता कम हो जाएगी इसलिए AC बंद करने से पहले कूलिंग कॉइल को अच्छी तरह साफ कर ले।


AC के बाहरी यूनिट में अक्सर धूल पते और अन्य धूल मिट्टी जमा हो जाती है जिसे एसी की कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ता है इसलिए बहारी यूनिट को भी साफ करना आवश्यक है।


AC में गैस लीक होने से इसकी कुलिंग क्षमता कम हो जाती है पहले गैस लीक कि जांच जरूर करें।


AC  की सर्विस नियमित रूप से करवानी चाहिए ऐसे यह सुनिश्चित होता है कि एसी सही से काम कर रही है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।


यदि आप लंबे समय के लिए एसी का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो इसे किसी कवर से ढक्कर रखें ताकि इसमें धूल मिट्टी जमा न हो पाए।


AC किस तरह देखभाल करने से ज्यादा समय तक चलती है तथा बिजली की खपत भी कम होती है एसी की कार्य क्षमता बढ़ती है और आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता