यदि आप भी घर में ट्यूबलाइट के पास मंडराने वाले कीट पतंगों से परेशान है तो करें 5 सिंपल नुस्खों का प्रयोग।
क्या आप भी इन दिनों छोटे-छोटे जीरे जैसे देखने वाले कीट पतंगों से परेशान है श्याम होते ही मैं घर में घुसने लगते हैं और घर के सारे दरवाजे खिड़कियां क्यों नहीं बंद कर ले फिर भी अंदर आ जाते हैं साइज में इतने छोटे होते हैं कि वह थोड़ी सी जगह से भी घर के अंदर रोशनी में आकर मंडराने लगते हैं जब आप अपने घर के बल्ब ट्यूब लाइट्स को देखेंगे तो उसी के आसपास मंडराते नजर आएंगे इससे खाना पीना तो दूर मुंह खोलना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि फटाक से आंखों या फिर खाने में चले जाते हैं आपके इस परेशानी को मिटाने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
आप लॉन्ग का तेल एक स्प्रे बोतल में पानी में मिलाकर डाल ले जेसे ही श्याम हो आप लौंग के तेल वाले पानी का छिड़काव करें कीट क्या यहां तक कि मक्खी मच्छर भी नहीं आएंगे।
नीम का तेल इन कीट पतंगों को भागने के लिए कारागार शाबित है आप एक स्प्रे बोतल में नीम का तेल मिलाकर पानी भर ले और शाम को हर जगह छिड़काव कर दे उसे जगह पर अधिक छिड़काव करें किस जगह पर आप अधिक लाइट का प्रयोग करते हैं।
अगर आपके घर में व्हाइट बल्ब है तो उसे बंद करके रखें उनकी जगह आप यलो बल्ब का इस्तेमाल करें क्योंकि यलो बल्ब के प्रति कीट पतंगे आकर्षित नहीं होते।
रात को सोते समय आप मछरदानी का अवश्य प्रयोग करें क्योंकि कई बार यह कीट पतंगे हमारी आंखों, कान, नाक में चले जाते हैं।
आप थोड़े से पानी में बेकिंग पाउडर या नींबू का रस मिलाकर भी स्प्रे कर सकते हैं।
श्याम के समय में आपको जिस कमरे की लाइट कि जरूरत ना हो तो उसे बंद कर दे।
कपूर जलाने से भी कीट पतंगे नहीं आते क्योंकि कपूर से निकलने वाली तेज गंध और इसके धूएं से कीट पतंगे मर जाते हैं।