माता-पिता अपने बच्चों को हमेशा आगे रखना चाहते हैं तो स्कूल से लौटने के बाद फॉलो करें यह चार टिप्स।
ऐसी कुछ आते हैं जो स्कूल से आकर किया जाए तो बच्चों में अच्छे विचार आते हैं बच्चे स्कूल से आते हैं और अपना बैग साइट में रखकर टीवी के सामने बैठ जाते है फिर बाहर खेलने चले जाते हैं लेकिन इसे बच्चों का सही शेड्यूल नहीं बन पाता आखिर में शाम के समय बच्चे अपना स्कूल का काम लेकर बैठ जाते हैं उनके बाद भी टीवी देखना और खाना खाकर सो जाते हैं. इसे बच्चों के रूटीन में जरूर काम शामिल नहीं हो पाए और बच्चों के आदते बिगड़ जाती है अगर आप भी बच्चन की आदतें सुधारना चाहते हैं अच्छे गुण सिखाएं स्कूल से लौट कर आने के बाद उसे कुछ काम करवाएं बचपन की अच्छे आदते ही बहुत आगे तक बच्चों के लिए फायदेमंद होती हैं।
1.बच्चे स्कूल में बहुत से बच्चों से मिलते, खेलते कूदते हैं और अलग-अलग स्टैंड से आकर गुजरते हैं ऐसे में बच्चों को बीमारी से दूर रखने के लिए निर्णय लिया जा सकता है कि बच्चों को नहा ले उसे फ्रेश महसूस करेंगे।
2.बच्चे स्कूल से आकर थक जाते हैं ऐसे में बच्चों को कुछ देर माप लेने के लिए कहीं नहाने और सोने के बाद जब बच्चा उठेगा तो उसे खेल खुद में भी मजा एक और पढ़ाई में बेहतर तरह से कर पाएगा।
3.बच्चे जब स्कूल से आ जाए तो दिन में कुछ समय ऐसा जरूर निकले जब आप उनके साथ बैठकर बातें करें और उनकी बातें सुने तनाव सिर्फ बड़ों को ही नहीं होता बल्कि बच्चों को भी होता है ऐसे में बच्चों में इनकी दिनचर्या पूछना आवश्यक है।
4.बच्चे बाहर जाकर तो खेलते ही हैं स्कूल से आने के बाद इन्हें रोजाना कोई ना कोई माइंड गेम जरूर खेलवाएं साथ ही बाहर जाकर भी बच्चों को कुछ समय खेलना चाहिए।